PATNA: पटनाइट्स के लिए खुशखबरी है। डेढ़ माह से बंद संजय गांधी जैविक उद्यान मंगलवार को दोपहर 1 बजे दर्शकों के लिए खोल दिया गया। ये फैसला बर्ड फ्लू के संभावित खतरे समाप्त होने के बाद पटना जू प्रबंधन द्वारा लिया गया। बताते चलें कि भोपाल लैब से से बर्ड फ्लू को लेकर 26 सैम्पल की निगेटिव रिपोर्ट आई थी। जिसके बाद जू निदेशक नंदकिशोर ने जू खोलने की बात कही थी। जू खुलने की सुचना मिलते ही दर्शकों का आना शुरु हो गया। पिछले साल दिसम्बर माहिने में अचानक कई मोरों की मौत होने के बाद जांच हुई थी। जिसमें एच 5 एन वन वायरस की पुष्टि होने की बात सामने आई थी । जिस वजह से सरकार ने 25 दिसम्बर 2018 को अनिश्चित काल के लिए जू बंद कर दिया था। 48 दिन के बाद पटनाइट्स को फिर से जू घुमने का मौका मिलेगा। जू खुलने से सबसे ज्यादा फायदा मोहब्बत के दीवानों को होगा। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर युवा जू में जा सकेंगे।