-राज्य सरकार ने की कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला

RANCHI (15 Sep)

राज्य सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया। कैबिनेट के नए आदेश के अनुसार पेट्रोल पर वैट की दर ख्ख् प्रतिशत या क्भ् रुपए प्रति लीटर (जो अधिकतम हो और डीजल पर ख्ख् प्रतिशत या क्ख्.भ्0 रुपए प्रति लीटर (जो अधिकतम हो) बढ़ाने का प्रस्ताव है। इस घोषणा के लागू होते ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ जाएंगे। छोटानागपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सेक्रेटरी नीरज कुमार ने बताया कि सरकार के फैसले के बाद पेट्रोल ब्.भ्0 रुपए और डीजल ख् रुपए महंगा होगा। उन्होंने बताया अभी सरकार ख्ख् प्रतिशत वैट की दर से क्0.भ्0 रुपए वैट ले रही है। अब पेट्रोल पर क्भ् रुपए और डीजल पर क्ख्.भ्0 रुपए वैट लेने का प्रस्ताव है।

तो पेट्रोल म्8 और डीजल भ्ख् रुपए मिलेगा

फिलहाल रांची में पेट्रोल म्ख्.ख्भ् रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। ब्.भ्0 रुपए दाम बढ़ने पर पेट्रोल की कीमत म्म्.7भ् रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। इसी तरह शहर में अभी डीजल ब्8 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसमें दो रुपए की बढ़ोतरी होने के बाद इसकी कीमत बाद भ्0 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।

सरकार ने जो फैसला लिया है इसके तहत पेट्रोल ब्.भ्0 रुपए और डीजल ख् रुपए प्रति लीटर अधिक चुकाने होंगे। फिलहाल सरकार ख्ख् प्रतिशत वैट वसूल रही है।

-नीरज कुमार, सेक्रेटरी, छोटानागपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन, रांची