-बिहार विधान सभा की परीक्षा में 12वीं स्तर का पूछा गया साइंस

PATNA: रविवार को बिहार विधान सभा के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों ने बताया कि सबसे कठिन हिस्सा साइंस का रहा। साइंस में जहां आम तौर पर सामान्य प्रश्न रहते हैं वहीं इस परीक्षा में थ्योरी बेस्ड एनालिटिकल प्रश्न थे। परीक्षार्थी इसमें उलझ गए। बोरिंग रोड के परीक्षार्थी निवास राय ने बताया कि कुल 100 प्रश्नों में से 30 प्रश्न साइंस और मैथ से रहा। सबसे कठिन रहा। जबकि जीके और करेंट अफेयर्स के प्रश्न आसान थे। जबकि 30 प्रश्न रीजनिंग और 40 प्रश्न जीके और करेंट अफेयर्स से थे। कुल मिलाकर स्टैंडर्ड प्रश्न थे, जो कि आम तौर पर प्रतियोगिता परीक्षा में कम ही पूछे जाते हैं। कुल 100 प्रश्न थे। जिसे तीन हिस्सों में बांटा गया था।

असिस्टेंट की ली गई परीक्षा

करेंट अफेयर्स को छोड़कर जीके में पुराने और कुछ रटे प्रश्न थे। इसमें एशियन गेम्स, ओलंपिक और सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रश्न थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि जीके के प्रश्नों में कठिनाई महसूस नहीं हुई। जबकि साइंस के प्रश्न 12वीं के स्तर के थे और कठिन रहे। इसमें बिहार विधान सभा में असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क, लाइब्रेरियन आदि पदों के लिए परीक्षा ली गई।