- शिवगंज मंदिर के समीप छात्रों ने रोड जाम कर काटा बवाल, पुलिस को चटकानी पड़ी लाठियां

ARA/PATNA : एक प्राइवेट चिटफंड कंपनी द्वारा बेरोजगार छात्र-छात्राओं से नौकरी का लालच देकर लाखों की ठगी किए जाने से आक्रोशित छात्र शुक्रवार की दोपहर सड़क पर उतर गए। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने शिवगंज दुर्गा मंदिर मोड़ के समीप रोड जाम कर जमकर बवाल काटा। इस दौरान कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की। फर्नीचर समेत अन्य सामान तोड़ डाले। कागजातों को फाड़कर रोड पर तितर-बितर कर दिया। उपद्रव मचाए जाने को लेकर तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक हंगामा व तोड़फोड़ के चलते शिवगंज मोड़ पर तीन तरफा जाम लगा रहा। जिसके चलते करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। सड़क पर उतरे छात्र ठगी करने वाली कंपनी के पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।

तीन महीने से चल रहा था खेल

घर बैठे लिखने का काम करें और एक हफ्ते में कमाएं बाइस सौ रुपए। कंपनी अपना यह स्लोगन होर्डिंग से लेकर पोस्टरों पर लगा रखा था। जिससे की बेरोजगार छात्रों को झांसे में लिया जा सके। करीब दो हजार से अधिक छात्र इस फ्राड कंपनी से जुड़े थे। इसे लेकर ठगी के शिकार छात्रों ने गुरुवार की देर रात भी शिवगंज दुर्गा मंदिर के समीप कंपनी के ऑफिस में जमकर हंगामा किया था गया। इस दौरान कंपनी के बैनर-पोस्टर भी फाड़ दिए थे। इसे देख कंपनी के कर्मी ऑफिस से कूदकर भाग निकले थे। इससे छात्रों का गुस्सा और भी भड़क उठा। हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि कंपनी द्वारा हैंड राइ¨टग जॉब का प्रलोभन दिया गया था। इसके एवज में 17 सौ रुपए रजिस्ट्रेशन चार्ज भी वसूला गया था। बदले में पांच सौ सादा पेपर और एक अंग्रेजी का बुक मुहैया कराया गया था। प्रत्येक राइ¨टग पेपर पर (जमा करने के एवज में) 10 रुपये का दर निर्धारित था। जब हैंडराइ¨टग पेपर जमा कराने पहुंचे, तो कंपनी के कर्मी टालमटोल करते रहे और सौ-डेढ सौ पेपर लिखने के लिए दे देते थे। छात्र भी पैसे मिलने के लालच में पेपर को ले लेते थे। दिसंबर 2018 से कंपनी का संचालन किया जा रहा था।