patna@inext.co.in

PATNA : राजधानी का पारा एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा है. शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37.2 एवं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार को अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस था. तापमान में वृद्धि आगे भी जारी रहेगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार राजधानी समेत पूरे प्रदेश के तापमान में आजकल काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. प्रति सप्ताह दो-तीन दिनों तक तेज धूप होने के बाद बारिश हो जा रही है.

अभी और सताएगी गर्मी

अगले दो दिनों तक तापमान में वृद्धि का क्रम जारी रहेगा. उसके बाद एक बार फिर गिरावट आ सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान मौसम के लिए यह सामान्य बात है. इस तरह की स्थिति मानसून आने तक बनी रहेगी.

सामान्यत: बिहार में 14 जून के आसपास मानसून आता है. तब प्रदेश में बारिश शुरू हो जाती है और तेज आंधी से लोगों को राहत मिलती है. लेकिन जब तक मानसून की बारिश शुरू नहीं होती है, तब तक लोगों को आंधी-पानी का सामना करना पड़ेगा. शनिवार की सुबह से ही मौसम अपने तेवर दिखाने लगा था. सुबह दस बजे ही धूप काफी तेज हो गई थी. तेज धूप के कारण शहर की सड़कों पर बहुत कम लोग घरों से बाहर निकले.