सुरक्षाबलों को किया गया रवाना
बताया जा रहा है कि इलाका दूरदराज का होने की वजह से हमला करने वाले आतंकियों की कुल संख्या की भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन इनकी संख्या  करीब आधा दर्जन बताई जा रही है। हमले के समय पोस्ट पर चार एसपीओ और दो पुलिसकर्मी मौजूद थे। फिलहाल, पुलिसकर्मियों व वीडीसी के सदस्यों ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है। आसपास के क्षेत्रों से भी सुरक्षाबलों की टुकड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है, लेकिन अंधेरा व धुंध की वजह से देर रात तक सुरक्षाबल मदद के लिए नहीं पहुंचे थे।

ऐसे हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े नौ बजे आतंकियों ने बसंतगढ़ से करीब 20 किलोमीटर दूर संग पुलिस चौकी पर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया। हमले में एसपीओ गुलाम मुहम्मद उर्फ गुल्ला घायल हो गया है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमले की सूचना अधिकारियों व स्थानीय वीडीसी को दी। इसके बाद वीडीसी सदस्य तो मौके पर पहुंच गए हैं, जबकि सुरक्षा बलों के दस्ते बसंतगढ़ से रवाना हो चुके हैं। हमले के बाद से दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।

आतंकियों में विदेशी भी शामिल
सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाले आतंकियों में तीन आतंकी स्थानीय खनेड इलाके के व तीन विदेशी हैं। बताया जा रहा है कि ये स्थानीय आतंकी कुछ साल से बाहर थे और इनके इलाके में लौटने व 15 अगस्त के आसपास किसी वारदात को अंजाम देने की सूचनाएं मिल रही थी। मगर इस बारे में अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

एक जवान के घायल होने की खबर
इस बारे में एसडीपीओ रामनगर अभिषेक शर्मा ने संग पोस्ट पर आतंकी हमले में एक जवान के घायल होने की बात मानी। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस की टीम को बसंतगढ़ से रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा कठुआ के बिलावर इलाके से भी सीआरपीएफ व पुलिस के सुरक्षा दस्ते को आतंकियों से मुकाबला करने के लिए भेजा गया है। दूरदराज का पहाड़ी इलाका होने की वजह से मदद पहुंचने में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि अंधेरा काफी है, इसलिए अभी तक आतंकियों की संख्या को लेकर उनके पास कोई भी जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि बसंतगढ़ में मई 2006 में भी आतंकियों ने 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस क्षेत्र के आतंकी आइइडी लगाने में भी माहिर माने जाते हैं।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk