JAMSHEDPUR: अग्रवाल समाज के लोग हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। आगे बढ़ रहे है। समाज को कुछ दे रहे है जहां कहीं भी जाए समाज की धर्मशाला अवश्य मिलेगी। उक्त बातें अग्रवाल समाज फांउडेशन, महिला प्रकोष्ठ की ओर से जुगसलाई ऋषि भवन में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांगे्रस के व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के चेयरमैन सह मुख्य अतिथि कमल किशोर अग्रवाल ने कहीं। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरधारी लाल देबुका, अरुण बाकरेवाल, विजय खेमका एवं भाजपा नेता नंदजी प्रसाद और रोशनलाल गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की झांकी निकाली गई। समारोह का संचालन अर्चना गुप्ता, स्वागत भाषण बिंदिया गढ़वाल और धन्यवाद ज्ञापन प्रीति काबरा दिया। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की झांकी निकाली गई।

हुए कई कार्यक्रम

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 21वीं सदी में सास-बहू प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रथम स्थान संगीता मित्तल और मधु सिंघानिया, ममता अग्रवाल और मीना अग्रवाल द्वितीय, रवीना अग्रवाल और मीना अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही। मिस्टर एंड मिसेज बेस्ट कपल प्रतियोगिता में प्रथम निरंजन अग्रवाल, मधु अग्रवाल और द्वितीय स्थान पर पवन अग्रवाल और मीरा अग्रवाल रहे। लकी डीप में सरला गनेड़ीवाल प्रथम और कृष्ण गढ़वाल द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में जज की भूमिका में सरोज अग्रवाल, ममता अग्रवाल और अनु संघी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण मित्तल ने की। समारोह में अग्रवाल समाज से जुड़े लोग शामिल हुए, जिनमें राजेश मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, पियूष गोयल, कमल कुमार नरेड़ी, संतोष गनेड़ीवाल, ममता मुरारका, ममता अग्रवाल, मनोज केजरीवाल, वीणा खीरवाल, लत्ता अग्रवाल, धर्मचंद पोद्दार समेत कई शामिल हुए।