kanpur@inext.co.in

KANPUR चकेरी के मंगला विहार में रहने वाली रिटायर्ड टेफ्को कर्मी की पत्‍‌नी को प्लॉट पर कब्जे के विवाद में प्रापर्टी डीलर और उसके साथियों ने जिंदा फूंकने का प्रयास किया। मंगला विहार दो निवासी शंकर की पत्‍‌नी तारा देवी (60)) के दो बेटे और एक विकलांग बेटी है। ख्00ब् में उन्होंने प्लॉट नंबर फ्म् इलाके में एक प्लॉट भागीरथ नाम के एक आदमी से खरीदा था। उसी प्लॉट पर इलाके में ही रहने वाले प्रापर्टी डीलर शफीक भी अपना दावा तभी से जता रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कई सालों से विवाद भी चल रहा था। तारा देवी परिवार समेत उसी प्लॉट पर झोपड़ी बना कर रहती थी। शनिवार को तारा बेटी के साथ प्लॉट पर ही थी। तभी शफीक अपने साथी गुलाम रसूल संग वहां पहुंच गया। और वहां से सामान हटाने लगा। तारा देवी ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि शफीक और रसूल ने उस पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी। इसके बाद वह भाग निकले। इलाकाई लोगों ने आग बुझा कर पुलिस को सूचना दी। आननफानन में तारादेवी को उर्सला लाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हैलट भर्ती करा दिया। जहां एसीएम-7 ने पहुंच कर तारादेवी के बयान भी लिए।