GOLA BAZAR: थाना क्षेत्र के बांहपुर गांव के सरयू नदी घाट पर नाव पलटने से एक वृद्घ नदी में गिरकर डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह नाव पर सवार होकर देवारा स्थित अपने खेत में काम करने जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो के जरिए शव का पता लगाने में जुटी रही, मगर शव का पता नहीं चल सका।

बाहपुर गांव के गोड़ीयाना टोले के गनपति उम्र 70 मंगलवार की सुबह बाहपुर सरयू नदी घाट से छोटी नाव लेकर नदी पार कर रहे थे। अभी वह बीच में पहुंचे थे कि गहराई अधिक होने से नाव अनियंत्रित हो गई, जिससे वहीं नीचे नदी में गिर गए। सूचना मिलते ही एसओ गोला मौके पर पहुंच गए और गोताखोरो की मदद से शव को खोजने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद भी बॉडी की कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि नदी के उस पार गनपति का खेत है और इस समय गेहूं मड़ाई का काम चल रहा है। अन्य परिवार के सदस्य पहले ही उस पार पहुंच गए थे। यह उन लोगों को भोजन साथ लेकर जा रहे थे।