एजेंसी ने किया कारनामा

जयपुर निवासी नेतराम मीना ने मेघ सिंह महाविद्यालय आबिदगढ़ से 2013 में बीएससी एजी का कोर्स किया है। इसी सेशन में एग्जाम दिए। रिजल्ट आया तो रिजल्ट बनाने वाली एजेंसी माइंडलाजिक्स ने मार्कशीट में हिंदी लेंग्वेज सब्जेक्ट में एमडब्ल्यू लिख दिया है।

हर बार मिलती है तारीख

नेतराम ने बताया कि वह एक महीने से मार्कशीट सही कराने को यूनिवर्सिटी के चक्कर काट रहा है। रजिस्ट्रार आफिस में डाक्यूमेंट भी जमा कर चुका है, लेकिन उसे हर बार तारीख दे दी जाती है।

बीएचयू ने एग्जाम से रोका

नेतराम ने बताया कि उसने एमएससी करने के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आवेदन किया। प्रोविजनल मार्कशीट के आधार पर उसे प्रवेश तो मिल गया। लेकि न उसके फस्र्ट सेमेस्टर के एग्जाम 23 अक्टूबर से स्टार्ट होने वाले हैं और बीएचयू ने ऑरिजनल मार्कशीट न आने तक एग्जाम में बैठने से मना कर दिया है.

National News inextlive from India News Desk