जमकर हंगामा किया

इससे गुस्साए कस्टमर्स और एजेंट्स ने गुरुवार को सिविल लाइन्स ब्रांच में जमकर हंगामा किया। वे मैनेजर से रुपए वापस किए जाने की मांग कर रहे थे। मामले का पता चलते ही कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मैनेजर ने15 नवम्बर को रुपए वापस करने का आश्वासन दिया है। बैैंक में पिछले कई महीनों से कोई लेनदेन नहीं हो रहा है। क्योंकि बैलेंस शीट न देने पर आरबीआई ने बैैंक के वित्तीय लेन-देन पर रोक लगा दी थी और बैैंक डिफॉल्टर की श्रेणी में आ गया। नौघड़ा के रहने वाले एजेंट वैभव गुप्ता का आरोप है कि पिछले चार महीने से बैैंक में कोई काम नहीं हो रहा है। कस्टमर्स रुपए डूबने के डर उनसे तगादा करने लगे हैं। आरोप है कि बैैंक के पूर्व मैनेजर ने फर्जी लोगों को लोन बांटा दिया था। जिनके लोन अदा न करने से बैैंक डिफाल्टर हो गया।