- नाराज छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में पहुंच कर हंगामा किया

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से यूजी कोर्सेस की फाइनल एग्जाम के शेडयूल के विरोध में दर्जनों छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। नाराज छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में पहुंच कर हंगामा किया। उसके बाद कुछ छात्र कुलसचिव के पास भी गए और इस पर आपत्ति जताई। हंगामा बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। परीक्षा नियंत्रक ने मंगलवार को यूजी कोर्सेस की फाइनल परीक्षा का प्रस्तावित शेडयूल जारी किया था। इसी के बाद से इस पर आपत्तियां उठनी शुरू हो गई। बीए, बीएससी और बीकॉम के परीक्षा कार्य्रम पर आपत्ति उठाई गई है। छात्र नेता अजित प्रताप सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने ऐसी तिथियां रखी हैं जिसमें ज्यादातर में एक भी गैप नहीं दिया। इसकी वजह से स्टूडेंट्स को तैयारी का मौका नहीं मिल पाएगा। इसी के विरोध में छात्र गुरुवार को सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी के गेट पर एक पर एकजुट हुए और नारेबाजी करते हुए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर पहुंच गए और उनका घेराव किया। छात्र नेता अंकित सिंह बाबू ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने जो परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है उसमें कई पेपर तो सीएस व अन्य अहम परीक्षा तिथि के दिन में रख दिए गए हैं, जिससे उन परीक्षा में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स नहीं शामिल हो सकेंगे। परीक्षा की डेट से सबसे अधिक नाराजगी बीएससी फ‌र्स्ट व थर्ड के स्टूडेंट्स की है।