उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

चंद्रभागा बस अड्डे से ही हो बसों का संचालन

RISHIKESH:

गुरुवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मंडलायुक्त गढ़वाल को ज्ञापन भेज कर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन चंद्रभागा बस अड्डे से जारी रखने की मांग की।

निवर्तमान सीएम ने दिए थे निर्देश

गुरुवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शास्त्री ने दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बीती दस मार्च को निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा बस अड्डे को यथावत संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उसके बावजूद भी निगम के अधिकारी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन नटराज चौक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम की बसों का संचालन संयुक्त बस अड्डे से अलग किए जाने से आम जनता, छात्र-छात्राओं, पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को अनावश्यक रुप से शारीरिक, मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि नटराज चौक स्थित निगम की जिस भूमि पर बस अड्डा शिफ्ट किए जाने की बात की जा रही है वहां हाथियों व अन्य जंगली जानवरों की आमद रहती है जिससे यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बस अड्डा शिफ्ट किए जाने पर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर टीजीएमओ अध्यक्ष प्रीतम सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष भगवती प्रसाद रतूड़ी, संयुक्त रोटेशन अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत, लोक रोटेशन अध्यक्ष मनोज ध्यानी आदि उपस्थित थे।