इंडिया ने चीन के तेवरों को देखते हुए ऐसी मिसाइडें डेवलेप की हैं जो चीन को तबाह करने की कपैसिटी रखते हैं. इंडिया के पास शॉर्ट रेंज से लेकर लांग रेंज तक की मिसाइडें हैं जो ड्रैगन का सिर कुचलने की क्षमता रखती हैं.

अग्िन मचाएगी चीन में तबाही

Agni-III

यह इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्िटक मिसाइल है. इसकी रेंज 3500 किलोमीटर से 5000 किलोमीटर तक है. इंडिया ने 9 जुलाई 2006 को इसकी सक्सेसफुल टेस्िटंग की थी. जिसके बाद इसे इंडियन आर्मी में शामिल कर लिया गया था.

ये शहर हैं अग्िन-III के निशाने पर

1. Beijing

चीन की कैपिटल बीजिंग की नई दिल्ली से दूरी 3798 किलोमीटर है. अगर चीन और इंडिया आमने-सामने होते हैं तो यह मिसाइल चीन की कैपिटल बीजिंग पर मिसाइल दागने की क्षमता रखता है. इंडिया ने खासकर चीन पर दबाव बनाने के लिए ही इस मिसाइल को इंडियन आर्मी में शामिल किया था.

2. Shaghai

नई दिल्ली से चीन के अहम शहरों में से एक शांघाई की दूरी 4247 किलोमीटर है. इस मिसाइल की रेंज 5000 किलोमीटर तक है. इस लिहाज से शांघाई शहर भी इस मिसाइल की रेंज में आता है.

3. Hong Kong

हांगकांड की नई दिल्ली से दूरी 3760 किलोमीटर है. जिस वजह से यह आसानी से अग्िन-III की रेंज में आ सकता है. इस मिसाइल की मदद से इंडिया चीन पर दबाव बना सकता है.

इन शहरों पर गिर सकती है अग्िन V

अग्िन v की रेंज 5000 से 8000 किलोमीटर तक है. इस मिसाइल के साथ इंडिया और भी पावरफुल हो गया है. इन मिसाइल की मदद से इंडिया चीन के 2 बड़े शहरों पर निशाना साध सकता है. यह मिसाइल अभी टेस्िटंग मोड में है. जल्द ही यह ड्रेगन पर वार के लिए ऑपरेशन में शामिल हो सकती है.

1.  Shenzhen

इस शहर पर इंडिया की लेटेस्ट मिसाइल अग्िन V से ही वार किया जा सकता है. इस शहर की नई दिल्ली से दूरी 7505 किलोमीटर दूर है. जिस वजह से यह शहर अग्िन V की रेंज में आ सकता है.

2. Xian

यह शहर नई दिल्ली से 7507 किलोमीटर की दूरी पर है. यह शहर अग्िन V  की रेंज में आता है. यह शहर बिजनेस और टूरिज्म के लिहाज से चीन का एक अहम शहर है.

National News inextlive from India News Desk