आपने मुन्नी की बदनामी के बारे में तो खूब सुना होगा मगर यह नहीं सुना होगा कि आजकल स्वामी अग्निवेश भी काफी तेजी से बदनाम हो रहे हैं. दरअसल स्वामी जी आजकल अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं जिसमें दिखाया गया है कि वे कपिल सिब्बल से फोन पर बात कर रहे हैं और अन्ना हजारे को पागल हांथी कह रहे हैं. इस वीडियो को 56,000 से भी ज्यादा हिट्स मिल चुके हैं. हालाकि Inext ने इस वीडियो को वैरीफाई नहीं किया है.

स्वामी अग्निवेश अन्ना टीम के एक एक्टिव मेम्बर थे और अनशन के दौरान पूरे समय अन्ना हजारे के समर्थन में रामलीला मैदान पर मौजूद थे. बाद में कुछ एथिकल वजहों से उन्होने खुद को टीम अन्ना से अलग कर लिया था और कहा था कि निजी तौर पर उन्हें लगता है कि अन्ना हजारे सही नहीं कर रहे हैं. इसके बाद से ही सारे देश में अन्ना समर्थकों ने स्वामी अग्निवेश की आलोचना करना शुरू कर दिया था.

संडे को किसी ने स्वामी अग्निवेश का एक वीडियो नेट पर डाला जिसमें दिखाया गया है कि वे किसी कपिल से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अन्ना टीम को ज्यादा भाव न दिया जाये. हालाकि स्वामी अग्निवेश का कहना है कि वे किसी कपिल महाराज से बात कर रहे थे न कि कपिल सिब्बल से.

क्या कहा स्वामी जी ने वीडियो में


जय हो....जय हो जय हो कपिल जी, जय हो महाराज...

बहुत जरूरी है कपिल जी, नहीं तो ये लोग पागल की तरह हो रहे हैं. जैसे कोई हाथी....

हां हां....देखिए जितना कंसीव करती जाती है गवर्नमेन्ट उतना ही ज्यादा सिर पर चढ़ रहे हैं....

बिल्कुल कंसीव नहीं करना चाहिए.....फर्म होकरके कहिए....कोई सरकार को इस तरह से करे तो बहुत बुरी बात है....

हमें शर्म महसूस हो रही है कि हमारी सरकार इतनी कमजोर महसूस कर रही है....

इतनी बड़ी अपील करने के बाद अन्ना फास्ट नहीं तोड़ रहे हैं....

सारी पार्लियामेन्ट ने कह दी और इतने उंचे शब्दों में कह दी.....


पहले भी रहे हैं कान्ट्रोवर्सीज में

इसके पहले भी गुजरात में एक जनसभा के दौरान स्वामी अग्निवेश को एक संत ने थप्पड़ मार दिया था. वे स्वामी के एक बयान से नाराज थे. अग्निवेश ने अपने  बयान में कहा था कि अमरनाथ शिवलिंग का निर्माण कृत्रिम बर्फ से किया गया है. इसके बाद संत ने अग्निवेश पर जूता चलाने वाले को 51,000 रुपये का ईनाम देने की घोषणा भी कर डाली थी.

National News inextlive from India News Desk