ऑल  इज वेल

इस बार यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट पांच दिन लेट आया। ट्यूजडे को यूपी बोर्ड के क्लास ट्वेल्थ का रिजल्ट दोपहर एक बजे डिक्लेयर हो गया। सुबह से रिजल्ट के इंतजार में बैठे स्टूडेंट्स ने साइबर कैफेज पर डेरा जमा लिया था। मगर, इंटरनेट पर लोड ज्यादा हो जाने की वजह से यह लगातार बिजी आ रहा था। कई स्कूल्स में स्टूडेंंट्स अपने स्कूल पहुंचकर रिजल्ट का वेट करते नजर आए। सभी को उम्मीद के मुताबिक माक्र्स मिले। सिटी टॉपर रहा एमडी जैन इंटर कॉलेज का आशुतोष कालरा जिसे 88.2 परसेंट मिले हैं। वहीं, इसी स्कूल के अनुज जैन 86.8 परसेंट के साथ सेकंड पोजिशन पर रहे।

सिटी का यूपी बोर्ड का क्लास ट्वेल्थ का रिजल्ट अच्छा रहा। सिटी का ओवरऑल रिजल्ट 84.77 रहा। कॉमर्स के स्टूडेंट्स को लास्ट ईयर के कम्पेरिजन में इस बार ज्यादा अच्छे माक्र्स मिले। इस बार सिटी में दोनों टॉप पोजीशन लड़कों को मिली। थर्ड पोजीशन पर क्यूवी इंटर कॉलेज की स्टूडेंट विनीश को मिली।

 

हॉस्पिटल में की थी तैयारी

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्जाम की तैयारी के दौरान आशुतोष ने सोचा भी नहीं था कि वह सिटी के टॉपर रहेंगे। एमडी जैन इंटर कॉलेज के स्टूडेंट आशुतोष ने 88.2 परसेंट माक्र्स हासिल किए हैं। उनको 500 में से 441 माक्र्स मिले हैं। आई नेक्स्ट से बात करते हुए आशुतोष ने बताया कि उनके छोटे भाई दीप कालरा का बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के दौरान एक्सीडेंट हो गया था और वह हॉस्पिटल में एडमिट था। आशुतोष भाई के पास ही हॉस्पिटल में रहा और यहीं पर उसने बोर्ड एग्जाम की तैयारी की थी। देहरादून अपनी बुआ के घर पर रहने के दौरान आशुतोष रिजल्ट आने पर सिटी, टीचर्स और पेरेंट्स को बहुत मिस कर रहे हैं। फ्यूचर में वह फेमस सीए बनना चाहते हैं। वह सीपीटी की तैयारी कर रहे हैं। उनके फादर संदीप कालरा बिजनेसमैन हैं। भाई के एक्सीडेंट से पहले वह फादर के साथ शॉप पर भी बैठते थे।

छोड़ी थी जॉब

सिटी के सेकेंड टॉपर एमडी जैन इंटर कॉलेज के अनुज जैन हैं। उनको 86.8 परसेंट मिले हैं और वह फ्यूचर में सीए बनना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि वह सुभाष बाजार में एक प्राइवेट जॉब करता था। बोर्ड एग्जाम शुरू होने से दो महीने पहले उसने जॉब छोड़ दिया था और दिन भर एग्जाम की तैयारी में लगा रहता था। बीच-बीच में थोड़े टाइम के लिए ब्रेक लेकर वह स्टडी करता था। उनके फादर अजीत कुमार जैन और मदर बेबी जैन बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं।

यह रहे टॉपर्स

- क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज की वीनेश 86.8 परसेंट के साथ सिटी की थर्ड टॉपर रहीं।

- आरईआई इंटर कॉलेज के आनंद सत्संगी 86.8 परसेंट के साथ सिटी के थर्ड टॉपर रहे।

- एमडी जैन इंटर कॉलेज के राहुल प्रजापति ने साइंस स्ट्रीम में 84.7 परसेंट के साथ टॉप किया।

- ग्यासी राम इंटर कॉलेज के शुभम वाष्र्णेय 80.6 परसेंट के साथ स्कूल टॉपर रहे।

स्टूडेंट्स ने काटा हंगामा

झम्मन लाल इंटर कॉलेज के फिजिक्स के स्टूडेंट्स का रिजल्ट रूक जाने से स्टूडेंट्स ने टेड़ी बगिया रोड जाम कर जमकर हंगामा किया। इसमें फिजिक्स के 300 स्टूडेंट्स को फस्र्ट पेपर में एबसेंट कर दिया गया है। पुलिस के पहुंचने के बाद जाम खुलवाया गया।

लास्ट ईयर से कम्पेरिजन

- पहले के कम्पेरिजन में एक हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को फस्र्ट डिवीजन मिली

- पांच हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को इस बार सेंकड डिवीजन मिली

- थर्ड डिवीजन पिछली साल के कम्पेरिजन में 520 ज्यादा स्टूडेंट्स को मिली

- सम्मान के साथ पास होने वाले स्टूडेंट्स की पासिंग परसेंटेज 0.52 परसेंट बढ़ी है

-ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज 2.8 परसेंट बढ़ा है