बाहर होंगे रिजर्वेशन-टिकट काउंटर

कैंट स्टेशन के रिर्जवेशन और टिकट काउंटर को बाहर बनाया जाएगा। अभी यह अंदर बने हुए हैं। इनकी जगह पैसेंजर्स के लिए फुली एसी वेंटिंग हॉल बनेंगे। सभी प्लेटफार्म पर एस्केलेटर्स लगाए जाएंगे.प्लेटफार्म पर डीलक्स टॉयलेट्स भी बनेंगे। विदेशी सैलानियों के लिए अलग से एक्जिट गेट बनेगा। पूरा स्टेशन परिसर में फ्लोर टाइल्स से चमचमाएगा।

11 करोड़ का आएगा खर्च

कैंट रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा विकसित करने के लिए 11 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। इसके लिए  आगरा मंडल ने इलाहाबाद हैड क्वाटर को प्रपोजल भेजा। वहां से इसको ग्रीन सिग्नल मिल गया है। अब इस पर काम शुरू हो जाएगा।

रेलवे और टूरिज्म मिनस्ट्री की 50-50

स्टेशन को सुंदर बनाने के लिए रेलवे और टूरिज्म मिनिस्ट्री 50-50 परसेंट बजट देंगे। दोनों मिनिस्ट्रीज ने मिलकर इसका प्लान तैयार किया है। हैडक्वाटर से प्रस्ताव पास होकर आने के बाद आईआरसीटीसी स्टेशन को चमकाने में जुट जाएगी।

1984 में बना था

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का निर्माण 10 जनवरी 1984 को हुआ था। इससे पहले यमुना ब्रिज, फोर्ट, ईदगाह, सिटी रेलवे स्टेशन बने थे। वर्तमान में यहां से 180 पैसेंजर ट्रेन और 250 गुड्स ट्रेन गुजरती हैं। उत्तर मध्य रेलवे जोन बनने के बाद आगरा मंडल की स्थापना एक अप्रैल 2003 को हुई थी। आगरा में ब्रिटिश काल में ही ब्रॉड गेज और मीटर गेज लाइनों की स्थापना की गई थी। अब आगरा से मीटर गेज खत्म हो गई है।

लगेंगे दो साल  

आगरा मंडल की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भूपिंदर ढिल्लन ने बताया कि अभी प्रस्ताव हैडक्वाटर को भेजा है। दो-तीन दिन में वहां से प्रस्ताव पास होकर आ जाएगा। इसके बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसे पूरा होने में करीब दो साल लग जाएंगे।

सिटी स्टेशन बनेगा म्यूजियम

आगरा। 1908 में बने आगरा सिटी रेलवे स्टेशन म्यूजियम का रूप दिया जाएगा। यहां रेलवे अपनी यादों को सहेजेगा। डीआरएम विजय सहगल ने हैडक्वाटर को इसका प्रस्ताव भेजा है। इस म्यूजियम में आगरा सिटी रेलवे स्टेशन का इतिहास, पुरानी बिल्डिंग के फोटो और आगरा में रेलवे के विकास की हिस्ट्री को प्रदर्शित किया जाएगा।

ब्रिटिश काल में बना यह स्टेशन  अपने आप में अलग इतिहास समेटे हुए है। आगरा रीजन की रेलवे का  इतिहास कहीं लुप्त न हो जाए, इसके लिए रेलवे ने यह कवायद की है। म्यूजियम में मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय में खड़े लोकोमोटिव स्टीम इंजन, सिक तालाब, लोको तालाब और दुर्लभ चित्र लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

नहीं रुकेंगी गाडिय़ां

घटिया आजम खां एरिया में बने सिटी रेलवे स्टेशन पर म्यूजियम बन जाने के बाद ट्रेनों का स्टॉपेज खत्म हो जाएगा। हालांकि ट्रेन यहीं से गुजरेंगीं। अभी यहां दो पैसेंजर ट्रेनों को छोड़ दें तो लाइन क्लीयर न होने पर ही ट्रेन यहां रुकती है। नए बदलाव से सिटी रेलवे स्टेशन का अस्तित्व ही बदल  जाएगा।

कैसे पहुंचेंगे सैलानी

सिटी के सबसे ज्यादा रश और कंजस्टेड एरिया घटिया में रेलवे म्यूजियम बनाने जा रहा है। यहां तक सैलानियों को लाने के लिए रेलवे को तमाम प्रयास करने होंगे। यहां टूटी पड़ी सड़कों की मरम्मत भी करानी होगी। यहां के अतिक्रमण को भी समाप्त करवाना होगा ताकि सैलानियों को यहां तक पहुंचने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

बिल्लोचपुरा पर रुकेगी शाही ट्रेन

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से गाडिय़ों का बोझ कम करने के लिए शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील और राजस्थान रायल्स जैसी गाडिय़ों को बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन पर ठहराया जाएगा। बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही नई लूप लाइन बनाने का काम भी होगा। इसके लिए हैड क्वाटर से अनुमति मिल गई है, जल्द ही काम शुरु हो जाएगा। इससे सैलानियों को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की भीड़भाड़ से मुक्ति मिलेगी।

क्रासिंग पर अंडरग्राउंड पुल

मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर होने वाले हादसों से बचने के लिए आगरा मंडल की 23 क्र ासिंग पर अंडरग्राउंड पुल बनने लगे हैं। आठ क्रासिंगों पर अंडरग्राउंड पुल तैयार भी हो चुके हैं।

आगरा-मथुरा के बीच थर्ड लाइन

ट्रेनों की संख्या बढऩे के साथ-साथ पटरियों पर बोझ भी बढ़ गया है। इसको कम करने के लिए आगरा-मथुरा के बीच तीसरी रेलवे लाइन का भी प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। डीआरएम ने हैडक्वाटर को यह प्रस्ताव भी भेज दिया है।

एक साथ दौडेंगे रेलवे ऑफिसर्स

उत्तर मध्य रेलवे एक अप्रैल को अपनी स्थापना के 10 साल पूरे कर चुका है। 2013 को रेलवे स्थापना वर्ष के रूप में मना रहा है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे कई प्रतियोगिताएं करा रहा है। सभी डिवीजन्स में मैराथन दौड़ होगी, जिसमें सभी रेलवे अधिकारी और कर्मचारी एक साथ दौड़ लगाएंगे। लोगों को जागरुक करेंगे। इसके साथ ही म्यूजिक, ड्रामा, सलाद सजाओ, रंगोली सजाओ, डिबेट समेत कई खेल प्रतियोगिताएं भी होंगीं। इनमें रंगोली और सलाद सजाओ प्रतियोगिता आगरा मंडल कराएगा। इन कंपटीशन के डेट्स जल्द ही एनाउंस किए जाएंगे।