युवा हैं देश का भविष्य
गोष्ठी का इनॉगरेशन महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ। जेएस पांग्ती ने लैंप लाइटिंग कर किया गया। इस दौरान उन्होंने एड्स की रोकथाम पर प्रकाश डाला। उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा राज्य के विभिन्न स्कूल्स में एड्स जागरुकता अभियान के तहत आयोजित की गई पोस्टर कैंपेन में विनर स्टूडेंट्स को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कन्या भ्रूण हत्या पर ऑर्गनाइज पोस्टर कॉम्पिटीशन में स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग की स्टूडेंट्स मोनिका पहले स्थान पर रहीं, जबकि डीआईडी की रंजना राज को दूसरे और स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग के रमेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। वहीं एचआईवी कॉम्पिटीशन में फस्र्ट प्राइज आंचल शर्मा, सेकेंड ज्ञानी इंदर सिंह की मानवी गर्ग व थर्ड प्राइज डीएवी की एकता तोमर को दिया गया।

National News inextlive from India News Desk