खेत में उतारा प्‍लेन,जाबांज पायलट का कारनामा,पांच की जान बचाई
पायलट इमरजैंसी लैंडिग ने दिखाई समझदारी
जब मेडिकल एबुलेंस वाला एयरक्राफ्ट दिल्ली से 6 नॉटिकल माइल की दूरी पर था पायलट ने ATC को इंजन फेल होने की इंफॉर्मेशन दी। प्लेन के कैप्टन पायलट ने एटीसी को बताया कि वह किसी बेस्ट पॉसिबल सेफ प्लेस पर इमरजेंसी लैंडिग के लिए ट्राय कर रहा है। थोड़ी ही देर बाद ही रनवे पर पहुंचने से प्लेन का दूसरा इंजन भी फेल हो गया। पायलट ने प्लेन की एक खाली खेत में इमरजेंसी लैंडिग कर दी।

खेत में उतारा प्‍लेन,जाबांज पायलट का कारनामा,पांच की जान बचाई
पटना से दिल्ली आ रहा था विमान
सूत्रों ने एलकेमिस्ट एयरलाइंस एयर एंबुलेंस का यह विमान पटना से दिल्ली आ रहा था। दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर यह विमान कैर के खेत में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इंजन फेल होने के कारण विमान हादसे का शिकार हुआ है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मधु तेवतिया ने बताया कि क्रैश नहीं मेडिकल एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिग हुई। एयर एंबुलेंस का प्रयोग दूसरे राज्यों या फिर दूर के इलाकों से मरीज को लाने-ले जाने के लिए किया जाता है।

खेत में उतारा प्‍लेन,जाबांज पायलट का कारनामा,पांच की जान बचाई

एयर एंबुलेंस में 7 लोग थे सवार
पायलट की सूझबूझ ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली है। दिल्ली के नजफगढ़ में एयर एंबुलेंस ने क्रैश लैंडिग की है। अल कैमिस्ट फार्मा कंपनी के एयर एंबुलेंस में दो पायलट और एक मरीज सहित 7 लोग सवार थे। इनमें से 5 सुरक्षित हैं जबकि 2 व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एयर एंबुलेंस ने नजफगढ़ के कैर गांव में एक खेत में क्रैश लैंडिग की। करीब 2.37 बजे इसकी लैंडिग हुई। ये प्लेन एक मरीज़ को लेकर प्लेन पटना से दिल्ली आ रहा था। हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें राव तुला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खेत में उतारा प्‍लेन,जाबांज पायलट का कारनामा,पांच की जान बचाई
एयर एंबुलेंस के दोनों इंजन फेल होने के बाद की गई इमरजेंसी लैडिग
डीजीसीए के मुताबिक पायलट ने कहा कि इसके दोनों इंजन फेल हो गए थे। इसके बाद उसने एटीसी से मदद मांगी। ये दिल्ली एयरपोर्ट से 6 नॉटिकल मील दूर रह गया था। डीजीसीए ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। खबरों के मुताबिक इस प्लेन में वीरेंद्र राय नाम के मरीज को ब्रेन हैमरेज के बाद दिल्ली लाया जा रहा था। उन्हें पटना के जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल से रेफर किया गया था।

National News inextlive from India News Desk