- दीपावली से एसी बसों का संचालन नॉवेल्टी से हो जाएगा बंद

- बरेली से चलती हैं17 एसी बसें

BAREILLY: एसी बस से सफर करने के लिए पैसेंजर्स को अब परिवहन निगम के दोनों बस स्टेशन के फेर में नहीं फंसना होगा। दीवाली से एसी बसें सेटेलाइट बस स्टेशन से ही रवाना होंगी। निगम प्रबंधन ने यह फैसला पब्लिक की सुविधा को देखते हुए लिया है।

पैसेंजर्स को होगी सुविधा

दोनों बस स्टेशन से बसों के चलने से पैसेंजर्स के बीच कंफ्यूजन बना रहता है। पैसेंजर्स को यह पता नहीं चल पाता है कि संबंधित स्थान पर जाने के लिए एसी बस किस स्टेशन से मिलेगी। इसके लिए पैसेंजर्स को इंक्वॉयरी काउंटर या फिर किसी और से जानकारी लेनी पड़ी है। लेकिन, अब एक ही बस स्टेशन से बसों के चलने से यह प्रॉब्लम्स खत्म हो जाएगी.अभी कुछ बसें सेटेलाइट से पुराना बस स्टेशन होकर चौकी चौराहा होते हुए दिल्ली जाती है। लेकिन, अब यह झंझट बिल्कुल खत्म हो जाएगा। सेटेलाइट से पैसेंजर्स कैरी कर बाइपास होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होगी। इससे शहर में जो टाइम बर्बाद होता था वह नहीं होगा।

एसी बसों को सेटेलाइट बस स्टेशन से ही चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे शहर में जाम के फंसकर जो टाइम किल होता है वह बचेगा। साथ ही पैसेंजर्स को भी आसानी होगी।

एसके शर्मा, आरएम, परिवहन निगम