यूपीसीए से था फाइनल मुकाबला
मदन मोहन मालवीय स्टेडियम ग्राउंड पर खेली जा रही प्रतियोगिता का फाइनल मैच वेडनसडे को एयर इंडिया और यूपीसीए के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला यूपीसीए की टीम ने लिया। यह फैसला शुरू में ही गलत साबित हो गया। एक छोर पर एक बार फिर मृत्युंजय यादव डटे हुए थे जबकि दूसरे छोर पर विकेट पर टिकने का जज्बा कम ही ने दिखाया। मृत्युंजय ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाकर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने की पूरी कोशिश की। उनका थोड़ा बहुत ही साथ अमित सिंह ने दिया। वह भी 27 के व्यक्तिगत स्कोर पर चलते बने। चौथे व पांचवें नम्बर पर मैदान पर उतरे उमंग और अभिनव दीक्षित 14-14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लास्ट ऑवर्स में कुलदीप ने थोड़ा साहस दिखाया और 29 रन जड़ते हुए टीम को 185 के स्कोर तक पहुंचाया। एयर इंडिया के रेहान ने तीन और शक्ति, सोनू और आकर्षित ने दो-दो विकेट लिए.

रोहित का जीत में योगदान 
185 रनों के जीत का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी एयर इंडिया न्यू दिल्ली की टीम ने शुरूआत से दमदार प्रदर्शन किया। ओपनर रोहित प्रकाश और आकर्षित गोमेल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दे दी। आकर्षित 36 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए। तीसरे नंबर पर खेलने उतरे हितेन दलाल ने नाटआउट 50 रन बनाकर टीम को जीत की देहरी तक पहुंचा दिया। ओपनर रोहित प्रकाश ने दस चौकों की मदद से 68 रन बनाए। उनका विकेट 130 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद उतरे दीपक ने टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और विजय लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

Chief justice ने सौंपी ट्राफी
चीफ गेस्ट हाइ कोर्ट के चीफ जस्टिस शिवकीर्ति सिंह और स्पेशल गेस्ट जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने विजेताओं और ट्राफी और कैश प्राइज का चेक सौंपा। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के साथ बेस्ट बैट्समैन रोहित प्रकाश को सेलेक्ट किया गया। मैन ऑफ द फाइनल आकर्षित गोमेल बने। बेस्ट बालर रेहान को चुनाया गया और बेस्ट फील्डर कुलदीप यादव को घोषित किया गया. 

यूपीसीए से था फाइनल मुकाबला

मदन मोहन मालवीय स्टेडियम ग्राउंड पर खेली जा रही प्रतियोगिता का फाइनल मैच वेडनसडे को एयर इंडिया और यूपीसीए के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला यूपीसीए की टीम ने लिया। यह फैसला शुरू में ही गलत साबित हो गया। एक छोर पर एक बार फिर मृत्युंजय यादव डटे हुए थे जबकि दूसरे छोर पर विकेट पर टिकने का जज्बा कम ही ने दिखाया। मृत्युंजय ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाकर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने की पूरी कोशिश की। उनका थोड़ा बहुत ही साथ अमित सिंह ने दिया। वह भी 27 के व्यक्तिगत स्कोर पर चलते बने। चौथे व पांचवें नम्बर पर मैदान पर उतरे उमंग और अभिनव दीक्षित 14-14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लास्ट ऑवर्स में कुलदीप ने थोड़ा साहस दिखाया और 29 रन जड़ते हुए टीम को 185 के स्कोर तक पहुंचाया। एयर इंडिया के रेहान ने तीन और शक्ति, सोनू और आकर्षित ने दो-दो विकेट लिए।

रोहित का जीत में योगदान 

185 रनों के जीत का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी एयर इंडिया न्यू दिल्ली की टीम ने शुरूआत से दमदार प्रदर्शन किया। ओपनर रोहित प्रकाश और आकर्षित गोमेल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दे दी। आकर्षित 36 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए। तीसरे नंबर पर खेलने उतरे हितेन दलाल ने नाटआउट 50 रन बनाकर टीम को जीत की देहरी तक पहुंचा दिया। ओपनर रोहित प्रकाश ने दस चौकों की मदद से 68 रन बनाए। उनका विकेट 130 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद उतरे दीपक ने टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और विजय लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Chief justice ने सौंपी ट्राफी

चीफ गेस्ट हाइ कोर्ट के चीफ जस्टिस शिवकीर्ति सिंह और स्पेशल गेस्ट जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने विजेताओं और ट्राफी और कैश प्राइज का चेक सौंपा। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के साथ बेस्ट बैट्समैन रोहित प्रकाश को सेलेक्ट किया गया। मैन ऑफ द फाइनल आकर्षित गोमेल बने। बेस्ट बालर रेहान को चुनाया गया और बेस्ट फील्डर कुलदीप यादव को घोषित किया गया.