कुछ ऐसी है जानकारी
एयर इंडिया की ओर से कम किए गए इस किराए में सभी तरह के कर शामिल हैं. इसके अलावा अतिरिक्त किसी भी तरह के शुल्क को किराए के साथ नहीं जोड़ा जाएगा. एक विज्ञप्ति की ओर से इस तरह की जानकारी दी गई है. शनिवार को नेपाल में आए भूकंप के बाद वहां फंसे लोगों की मदद करने के लिए एयर इंडिया की ओर से इस तरह का फैसला लिया गया है.

यात्रा के लिए दो मई तक रद्दीकरण शुल्क में छूट
सिर्फ इतना ही नहीं एयर इंडिया ने दिल्ली और कोलकाता से काठमांडु की यात्रा के लिए दो मई तक रद्दीकरण शुल्क में छूट देने की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में छूट पर यात्री अपना शुल्क एयर इंडिया की ओर से वापस ले सकते हैं. फ्लाइट के अलावा टेलीकॉम कंपनियों की ओर से भी नेपाल के लिए खास छूट दी गई है. इस छूट का फायदा उठाकर लोग नेपाल में फंसे अपने करीबियों से आसानी से संपर्क साध सकते हैं, उनके हाल-चाल ले सकते हैं.

एक नजर टेलीकॉम कंपनियों की छूट पर
वोडाफोन की ओर से नेपाल के लिए कॉल दर 1 रुपये प्रति मिनट कर दी गई है. इससे पहले बीएसएनएल और एयरटेल की ओर से भी भारत के लोगों को नेपाल में फंसे लोगों से संपर्क साधने में मदद मुहैया कराई गई है. गौरतलब है कि बीएसएनएल की ओर से भी लोकल कॉल रेट की सुविधा दी गई है, जबकि एयरटेल की ओर से तो कॉल्स को मुफ्त ही कर दिया गया है.

Hindi News from Business News Desk    

 

Business News inextlive from Business News Desk