सही और पूरे इलाज से टीबी से मिल सकता है छुटकारा

VARANASI:

व‌र्ल्ड टीबी डे के अवसर पर सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बनारस ब्रांच में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का इनॉगरेशन आइएमएस बीएचयू के प्रो जेके सामरिया, प्रो जीएन श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रो जेके सामरिया ने कहा आज विश्व में करीब तीन मीलियन लोग इस रोग से ग्रसित हैं जिसका मुख्य कारण वातावरण का प्रदूषण है। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि टीबी अब असाध्य रोग नहीं है। इस रोग का निदान दवाइयों का पूरा कोर्स लेने से हो सकता है। डिस्ट्रिक्ट टीबी आफिसर डॉ ओपी तिवारी ने बताया कि शहर में विभिन्न डाट्स सेंटर खोले गये है जहां पेशेंट्स की सुविधा के लिए टीबी की फ्री में दवाएं उपलब्ध रहती हैं। गेस्ट्स का स्वागत करते हुए आईएमए के सेक्रेटरी डॉ अशोक कुमार राय कहा कि टीबी जैसे रोग से लड़ने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। अध्यक्षता आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ पीके तिवारी ने तथा संचालन डॉ संजय राय ने किया। इस अवसर पर डॉ अनिल ओहरी, डॉ प्रभाकर शुक्ला, डॉ विवेक कुमार, डॉ राममूर्ति सिंह, डॉ अमित जायसवाल, डॉ राहुल चंद्रा आदि लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में संकल्प संस्था की ओर से भी एक सेमिनार का आयेाजन किया गया। रामकटोरा स्थित काशी सेवा समिति परिसर में आयोजित सेमिनार में एक्सप‌र्ट्स ने जागरुकता के जरिये इस रोग के पूर्ण निदान की बात बतायी।