RDX machine से होगी air pollution की monitoring

इसके अलावा जेएसपीसीबी द्वारा एयर क्वालिटी एटमॉस्फेयर पॉल्यूशन इंडेक्ट को भी मॉनिटर किया जाएगा। इसके लिए जेएसपीसीबी द्वारा आरडीएक्स मशीन इंस्टॉल किया जाएगा। इसके लिए गोलमुरी, बिष्टुपुर व सरायकेला को आइडेंटिफाई किया गया है। यह काफी एक्सपेंसिव मशीन है। इस कारण इसे फिलहाल तीन प्लेसेज पर ही इंस्टॉल किया जाएगा।

Prior mesurment complete

जेएसपीसीबी के आदित्यपुर स्थित रिजनल ऑफिस द्वारा पॉल्यूशन मेजरमेंट के लिए दीपावली से पहले होने वाली जांच 29 अक्टूबर को कर ली गई है। इसके एमजीएम हॉस्पिटल सहित तीन प्लेसेज पर मशीन लगाई गई थी। इसके डेटा एनालाइज का काम चल रहा है। इसके अलावा दीपावली की रात भी एयर व साउंड पॉल्यूशन मेजरमेंट किया जाएगा।

हुआ था sound pollution

झारखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा हर साल साउंड व एयर पॉल्यूशन लेवल की जांच की जाती है, लेकिन इसकी रोकथाम के कोई उपाय नहीं किए जाते हैं। लास्ट इयर भी बोर्ड द्वारा सिटी में पॉल्यूशन लेवल की जांच की गई थी और दीपावली के बाद यहां काफी साउंड पॉल्यूशन हुआ व एयर भी पॉल्यूटेड हो गया था। लास्ट इयर दीपावली के दिन साउंड पॉल्यूशन 40 डेसीबल से ज्यादा पाया गया था। नियमानुसार दिन के वक्त 50 डेसीबल व रात के वक्त 40 डेसीबल से ज्यादा साउंड नहीं होना चाहिए।

Silence zone में भी sound pollution

गोलमुरी, साकची (काशीडीह), टीएमएच, एमजीएम, कदमा (रंकिणी मंदिर), सिविल कोर्ट जैसे इलाकों पर नजर रखी गई थी। टीएमएच, एमजीएम व सिविल कोर्ट एरिया साइलेंस जोन में आता है। रूल्स के मुताबिक साइलेंस जोन में दिन के समय 50 डेसीबल और रात के वक्त 40 डेसीबल से ज्यादा साउंड लेवल नहीं होना चाहिए। इसके बावजूद टीएमएच एरिया में जहां मैक्सिमम साउंड लेवल 70 डेसीबल रहा। वहीं एमजीएम में 74 डेसीबल। इसके अलावा सिविल कोर्ट एरिया में आमतौर पर 42 से 52 डेसीबल के बीच रहने वाला साउंड लेवल 13 नवंबर 2012 को 68 डेसीबल तक पहुंच गया था।

आंकड़े चौंकाने वाले

एयर पॉल्यूशन के आंकड़े भी भयावह हैं। सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट, इंडियन

काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च व यूएस बेस्ड हेल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट द्वारा हाल ही में जारी किए गए ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज में यह बात सामने आयी है कि आउटडोर एयर पॉल्यूशन इंडिया में पांचवा लार्जेस्ट किलर बन गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भी सिटी के एयर में एनओ 2 व पीएम 10 क्रिटिकल लेवल पर पहुंच गया है।

दीपावली के दिन जेएसपीसीबी करेगा pollution level mesurement

लास्ट इयर की तरह इस साल भी झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (जेएसपीसीबी) द्वारा पूरे स्टेट के साथ ही सिटी में एयर व साउंड पॉल्यूशन का मेजरमेंट किया जाएगा। इसके लिए जेएसपीसीबी द्वारा सिटी के विभिन्न प्लेसेज पर पॉल्यूशन मेजरमेंट किया जाएगा। इसके लिए सिटी के 20 स्ट्रेटजिक प्वाइंट का सेलेक्शन किया गया है। लास्ट इयर केवल 10 प्लेसेज पर ही जेएसपीसीबी द्वारा पॉल्यूशन मेजरमेंट किया गया था। जानकारी के मुताबिक इस साल बारीडीह, टेल्को, गम्हरिया, सोनारी व मानगो को जोड़ा गया है।

'दीपावाली से पहले और दीपावली के दिन पॉल्यूशन लेवल की जांच की जाती है। पहले वाला मेजरमेंट 29 अक्टूबर को कर लिया गया है। अब दीपावली की रात पॉल्यूशन मेजरमेंट किया जाएगा। पहले कलेक्ट किए गए डाटा का अनालाइज किया जा रहा है.'

-आरएन चौधरी,रिजनल ऑफिसर, जेएसपीसीबी

Report by: goutam.ojha.inext.co.in