2 मिनट में 200 फीट

 एयर सफारी के इंचार्ज केशव के अनुसार दो मिनट में यह हीलियम बैलून टूरिस्ट को 200 फीट की ऊंचाई तक ले जाएगा। हालांकि इस बैलून को इससे भी अधिक ऊंचाई तक ले जाने के लिए कलाकृति को अनुमति मिल गयी है। इंचार्ज केशव का कहना है कि 250 फीट तक की ऊंचाई पर कलाकृति के अंदर उडऩे वाले इस बैलून में बैठकर टूरिस्ट्स ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। हीलियम गैस के इस बैलून को उड़ाने में डेढ़ लाख रुपए खर्च के तकरीबन 16 सिलेंडर का एक स्लॉट यूज होगा। बैलून को तैयार करने के लिए साढ़े पांच सौ second safari

आसमान से ताजमहल का दीदार  कराने वाली यह एयर सफारी स्टेट की दूसरी एयर सफारी है। इससे पहले टूरिस्ट नोएडा स्थित सफारी में इसका आनंद ले रहे हैं। माउंट आबू, अहमदाबाद, श्रीनगर में भी टूरिस्ट बैलून में बैठकर आसमान की सैर करते हैं। आगराइट्स को इस प्रोजेक्ट के स्टार्ट होने का काफी दिनों से इंतजार है।

tourism को लगेंगे पंख

कलाकृति के डायरेक्टर अशोक जैन (ओसवाल ग्रुप) का कहना है कि इस हीलियम बैलून के स्टार्ट हो जाने के बाद से आगरा में टूरिज्म को एक नयी दिशा मिलेगी। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट राकेश चौहान का कहना है कि इससे निश्चित ही आगरा टूरिज्म सेक्टर को पंख लगेंगे।