किराये के बारे में पूरी जानकारी
जानकारी है कि विमानन कंपनी ने एक सप्ताह की बिक्री शुरू कर दी है. इसके तहत एक तरफ का न्यूनतम किराया 699 रुपये होगा. इसमें सभी प्रकार के कर भी शामिल हैं. एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि एयर एशिया की मलेशियाई मूल कंपनी एयर एशिया ने इससे पहले 'बिग सेल' की पेशकश की थी.

'बिग सेल' की शुरुआत की  
इसके तहत कंपनी ने कुआलालंपुर से अपने नेटवर्क पर 30 लाख प्रमोशनल सीटों के साथ ‘बिग सेल’ की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत एयर एशिया बरहार्ड तथा थाई एयर एशिया की ओर से परिचालित अंतरराष्ट्रीय उडानों के लिए शुरुआती किराया 2,599 रुपये होगा. गौरतलब है कि यह कदम उसी का एक हिस्सा है. इसी के साथ भारतीय विमानन कंपनी ने न्यूनतम 699 रपये में एक तरफ के किराये की पेशकश की है. हर तरह के कर इसी में शामिल हैं. मलेशियाई मूल कंपनी की 2,599 रुपये की पेशकश चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, बेंगलुरु, तिरुचिरापल्ली तथा हैदराबाद से कुआललंपुर के लिए की गई हैं.

कब से कब तक होगी बुकिंग
टिकटों की बुकिंग के बारे में जानकारी दी गई है कि एयर एशिया की वेबसाइट से आज रात से लेकर 16 नवंबर तक बुकिंग कराई जा सकती है. वहीं यात्रा की अवधि अगले साल 10 जून से 17 जनवरी 2016 तक होगी. इसको लेकर एयर एशिया इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिट्टू चांडिल्य ने कहा कि उनका हर एक भारतीय को सस्ती दर पर विमानन सेवा उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास है और हमेशा ही रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि ‘बिग सेल’ की पेशकश से लोग अब सस्ती दरों पर यात्रा की योजना बना सकेंगे. इसके साथ ही आगे भी इसी तरह के प्रयास जारी रहेंगे.

Hindi News from Business News Desk

 

 

 

Business News inextlive from Business News Desk