- मोहद्दीपुर सब स्टेशन से नार्थ फीडर के डिस में आई खराबी

- सिटी में दिन में भी दो घंटे एक्स्ट्रा कटौती हुई

GORAKHPUR: बिजली विभाग की लापरवाही शहरवासियों के लिए मुश्किलें पैदा करती दिख रही है। शुक्रवार रात तीन बजे मोहद्दीपुर के नार्थ फीडर का डिस फट गया, जिसके कारण एयरफोर्स के आसपास के एरिया की बिजली गुल हो गई। इस एरिया के एक लाख लोगों को गर्मी में बिना बिजली के रहना पड़ा। टंकियों में पानी नहीं भरा जा सका, जिससे लोगों की छुट्टी खराब हो गई। वहीं, सिटी के लोगों को दिन में भी डेली रूटीन से दो घंटे एक्स्ट्रा बिजली कटौती का सामना करना पड़ गया।

एयरफोर्स एरिया में रहा अंधेरा

मोहद्दीपुर सब स्टेशन में आई खराबी के कारण पूरा एयरफोर्स एरिया अंधेरे में रहा। नंदानगर, झरना टोला, सैनिक विहार, दरगहिया, कूड़ाघाट, कूड़ाघाट तिराहा और गिरधरगंज बाजार एरिया की बिजली गुल रही। बिजली गुल होने से इन एरिया के रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह तो लोगों को कुछ पता नहीं चला। क्योंकि लोगों का सुबह तक किसी तरह इंवर्टर चला, लेकिन छह बजे के बाद इंवर्टर बंद हो गया, उसके बाद स्थिति यह हुई कि लोग अपने पड़ोसियों से पूछने लगे, लेकिन सबके यहां बिजली गुल रही। वहीं, पूरे शहर में सुबह 9.30 बजे से लेकर 10.30 बजे और दोपहर 1.30 बजे से लेकर 2.30 बजे तक बिजली कटौती हुई।