- दून-पंतनगर के लिए एयर इंडिया देगा सर्विस, जौलीग्रांट एयरपोर्ट में तैयारियां पूरी

- सप्ताह में चार दिन होगा दून-पंतनगर के बीच फ्लाइट का संचालन

- चंडीगढ़-पंतनगर-लखनऊ के लिए भी सस्ती हवाई सेवा जल्द

DEHRADUN: नए साल में गढ़वाल व कुमाऊं के बीच हवाई सेवा का भी आगाज हो रहा है। 4 जनवरी से दून-पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू होगी। इसके लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दून-पंतनगर के लिए एयर इंडिया सप्ताह में चार दिन अपनी सेवाएं देगा। सवारियों की तादात में इजाफा हुआ तो हफ्तेभर संचालन किया जाएगा। इधर, उड़ान योजना के तीसरे चरण में चंडीगढ़-पंतनगर-लखनऊ के लिए भी सस्ती हवाई सेवाओं का संचालन होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है।

पंतनगर-पिथौरागढ़ रूट का भी होगा निरीक्षण

दून से पंतनगर तक हवाई सेवा शुरू होने के इंतजार की घडि़यां खत्म हो चुकी हैं। लंबे प्रयासों के बाद अब दून से पंतनगर के बीच आगामी 4 जनवरी से हवाई सेवा शुरू हो रही है। इसी दिन पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच डीजीसीए के अधिकारियों की मौजूदगी में परीक्षण होना भी तय माना जा रहा है। परीक्षण उड़ानों के बाद 10 जनवरी से सस्ती हवाई सेवा मिलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत गत वर्ष मार्च में दून-पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू होनी थी, लेकिन कारणवश यह संभव नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि सस्ती सेवा देने वाली एयरलायंस कंपनी को केंद्र व राज्य सरकार सब्सिडी देगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि दून-पंतनगर के लिए 42 सीटर हवाई जहाज अपनी सेवाएं देगा। अब उड़ान योजना के तीसरे चरण में केंद्र ने चंडीगढ़-पंतनगर-लखनऊ हवाई सेवा शुरू करने पर भी हामी भर दी है। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तीसरे चरण में इस मार्ग को केंद्र से हरी झंडी मिल गई है। अपर सचिव नागरिक उड्डयन आर राजेश कुमार ने बताया कि चार जनवरी से देहरादून से पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी।

- दून-पंतनगर के बीच 42 सीटर प्लेन होगा संचालित

- दून से पंतनगर के लिए फ्लाइट दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर।

- पंतनगर से दून के लिए फ्लाइट दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर।

- जौलीग्रांट एयरपोर्ट में 2 बजकर 5 मिनट पर लैंड करेगी फ्लाइट।

- चंडीगढ़-पंतनगर-लखनऊ के लिए भी हवाई सेवा जल्द