यात्रियों को करना होगा ये
जानकारी है कि हवाई यात्री अगर अपनी पसंदीदा सीटों व लाउंज का इस्तेमाल करना चाहें, तो इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं सिर्फ अतिरिक्त शुल्क देकर. खबर है कि विमानन नियामक डीजीसीए ने इस तरह की सुविधाओं पर विमानन कंपनियों को शुल्क वसूलने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा विमान कंपनियां यात्रियों की सुविधा के अनुसार सभी सीटों के लिए प्री-बुकिंग भी कर सकती हैं.

2013 में सेवाओं को कर दिया गया था अलग
बताते चलें कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 2013 में अप्रैल के महीने में ही इन सेवाओं को पूरी तरह से अलग कर दिया था. इसके साथ ही विमानन कंपनियों को इस तरह की सुविधाओं के लिए यात्रियों से शुल्क वसूलने की अनुमति भी दी थी. वो बात और है कि एक महीने के बाद ही प्री-बुकिंग के लिए पसंदीदा सीटों की संख्या घरेलू उड़ानों पर कुल क्षमता के 25 प्रतिशत पर सीमित कर दी थी.

क्या बताया DGCA ने
DGCA ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस कदम से मूल किराया पहले से भी ज्यादा किफायती हो सकेगा. इसके साथ ही उपभोक्ताओं के नजरिए से भी यह अच्छा है. उपभोक्ताओं को भी इससे मन मुताबिक सेवाएं चुनने का बेहतरीन विकल्प मिलेगा. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि यात्रियों से जोड़कर इस फैसले के जरिए विमान कंपनियों के राजस्व में भी बढ़ोतरी की जा सकेगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk