-शासन ने 1 करोड़ 54 लाख का बजट किया पास

बरेली- बरेली एयरपोर्ट के निर्माण के लिए शासन ने पोल शिफ्टिंग का बजट स्वीकृत कर दिया है। पोल शिफ्टिंग के लिए 1 करोड़ 54 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर बिजली विभाग ने शासन को भेजा था। पोल शिफ्टिंग होने से एयरपोर्ट के निर्माण की एक और बाधा दूर हो जाएगी। बरेली एयरपोर्ट से जल्द से जल्द फ्लाइट की तैयारी है।

कुछ काम है बाकी

नाथ नगरी एयर टर्मिनल से जल्द से जल्द उड़ान की तैयारियां चल रही हैं। नोडल डायरेक्टर एयरपोर्ट ने कुछ दिनों पहले ही एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। जिसमें दिल्ली से आयी सिक्योरिटी टीम ने निरीक्षण के बाद ओके की रिपोर्ट दी थी। नोडल डायरेक्टर ने सिविल वर्क को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा था। अभी तक पोल शिफ्टिंग, टेलीफोन और पानी की पाइप लाइन का काम बचा है। अब पोल शिफ्टिंग का बजट पास होने से इसका काम जल्द शुरू हो जाएगा।