आदमपुर में खुलेगा एयरपोर्ट

केंद्रीय राज्यमंत्री और पंजाब भाजपा प्रधान विजय सांपला ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि आदमपुर एयरपोर्ट सिविल इन्कलेव के निर्माण पर 62 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह एयरपोर्ट 80 एकड़ जमीन में स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और सम्बन्धित आधिकारियों को लिख दिया गया है। पंजाब सरकार आदमपुर में 80 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे एएआई को सौंपेगी। उन्होंने कहा कि टर्मिनल के निर्माण पर 62 करोड़ की अनुमानित लागत आएगी।

लागत की 50 फीसदी रकम देगा केन्द्र

केन्द्र सरकार एयरपोर्ट के निर्माण में लगने वाली कुल लागत की 50 फीसदी रकम राज्य सरकार को देने को तैयार हो गई। इस तरह अब पंजाब सरकार को एयरपोर्ट के लिए अब सिर्फ जमीन का ही प्रबंध करना है। केंद्रीय राजमंत्री ने बताया कि एओआई के इस फैसले के सम्बन्ध में उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पत्र लिख कर आगामी कार्यवाही पूरी करने के लिए आधिकारियों को निर्देश जारी करने के लिए कहा है।

व्यापार शिक्षा तकनीकि का होगा विकास

विजय सांपला ने दावा किया है कि इस घरेलू एयरपोर्ट की स्थापना के साथ न सिर्फ दोआबा बल्कि हिमाचल प्रदेश को भी बहुत फायदा होगा। लुधियाना, जालंधर, फगवाड़ा आदि के उद्योग समेत होशियारपुर के सब्जी-फूल व्यापार, तकनीकी और शिक्षा संस्थाओं को इसका बहुत फायदा मिलेगा। यह भी कहा कि क्षेत्र के उद्योग, प्रशिक्षण संस्थाओं, एन.आर.आईज. आदि के कारण एयरपोर्ट बहुत कामयाब रहेगा और पर्यटकों को भी बड़ावा मिलेगा।

Business News inextlive from Business News Desk