एयरपोर्ट को खतरा नहीं  

 एयरपोर्ट डायरेक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस खत को फर्जी बताते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा पुख्ता होने की बात कही है। एयरपोर्ट निदेशक एसके मलिक ने बताया गुमनाम पत्र में यह लिखा गया है कि स्पाइस जेट एयरलाइंस का एक कर्मचारी व रिजवान नामक व्यक्ति मिले हुए हैं। दोनों की मिलीभगत से एयरपोर्ट से बाहर भेजे जा रहे आरडीएक्स व विदेशी हथियार पार कराकर लोहता में स्टोर किया जा रहा है।

सुरक्षा तंत्र पूरी तरह सक्षम

 निदेशक ने बताया कि स्पाइस जेट कर्मियों की जांच कर ली गई है वहीं रिजवान नाम का कोई कर्मचारी भी एयरपोर्ट या एयरलाइंस में कार्यरत नहीं है। एयरपोर्ट को कोई खतरा नहीं है। यहां का सुरक्षा तंत्र पूरी तरह सक्षम है। बाहर से आ रहे सामान की कई बार चेकिंग होती है। ऐसे में हथियार न तो अंदर आ सकता है और न ही बाहर जा सकता है।