ठगी के शिकार युवक का ज्वाइनिंग लेटर हुआ फर्जी घोषित

VARANASI

इन दिनों एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने वाला गिरोह एक्टिव हो गया है। शनिवार को भी लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही मामला सामने आया। ठगी का शिकार हुए जौनपुर निवासी देवी प्रसाद नामक युवक का ज्वाइनिंग लेटर फर्जी घोषित करते हुए अधिकारियों ने उसे वहां से चलता कर दिया। युवक के अनुसार यहां सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली की एक कम्पनी ने ख्क् सौ रुपये लिया था, बाद में भी क्9 हजार रुपये की डिमांड की गयी। जिसकी पुष्टि करने के लिए वह एयरपोर्ट आया था। वहीं एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर वरुण प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से टर्मिनल कार्यालय में जौनपुर, बलिया, गाजीपुर सहित पूर्वाचल के अन्य जिलों से इस प्रकार के फोन कॉल आ रहे हैं।

जुर्माने को लेकर किचकिच

जुर्माना राशि बढ़ाने के बाद उसकी वसूली को लेकर शनिवार को वाहन स्वामी और कर्मचारियों के बीच जमकर किचकिच हुई। देखते ही देखते हाथापाई की नौबत आ गयी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला रफा दफा किया। बढ़े हुए जुर्माना राशि को लेकर पूरे दिन किचकिच होती रही।