इंडिया की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को कोलकाता में 4जी वायरलैस ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत कर दी है. इस सर्विस में इंटरनेट यूज करते समय डाटा अपलोड और डाउनलोड करने की गति बहुत तेज होगी. भारती एयरटेल की 4जी सर्विस को टेलीकॉम और इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने लांच किया है. भारती एयरटेल ने ये 4जी सेवा लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन नामक टेक्नोलॉजी पर शुरू की है. इसकी स्पीड का अंदाजा इस जानकारी से लगा लीजिए की वर्तमान 3जी सर्विस में डाउनलोड करने की स्पीड 21 मेगा बाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) होती है, लेकिन 4जी में ये स्पीड 100 मेगा बाइट प्रति सेकेंड तक पहुंच सकती है. इससे हाईडेफिनेशन मोबाइल टीवी और वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की जा सकती है.

तीन स्पेशल टैरिफ4G Airtel in India

फिलहाल कोलकाता में लांच की गई ये सर्विस 999 रुपए में छह जीबी डाटा डाउनलोड से शुरू होकर तीन टैरिफ योजनाओं में दी जाएगी, लेकिन इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए जो डोंगल लेना पड़ेगा उसका दाम 7,999 रुपए रखा गया है. इसकी तुलना में 3जी सर्विस के डोंगल 2500 रुपए से कम में मिल जाते हैं. इसके अलावा 1399 रुपए में नौ जीबी डाटा और 1999 रुपए में 18 जीबी डाटा डाउनलोड की योजना भी उपलब्ध है. इस सर्विस के लांच पर भारती एयरटेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील भारती मित्तल ने कहा कि फास्ट स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस से इंडिया को बदला जा सकता है.

4जी के फायदे

  • 4जी में डाउनलोड की स्पीड 100 मेगा बाइट प्रति सेकेंड है. 3जी में 21 मेगा बाइट प्रति सेकेंड है.
  • तीन टैरिफ  योजनाएं. 999 रुपए में छह जीबी, 1399 रुपए में नौ जीबी डाटा और 1999 रुपए में 18 जीबी डाटा डाउनलोड.
  • डोंगल का दाम 7,999 रखा गया है, 3जी के डोंगल 2500 रुपए से कम में मिल जाते हैं.