121 पर एक एसएमएस

भारती एयरटेल के उपभोक्ता व्यापार के निदेशक श्रीणि गोपालन का कहना है कि एयरटेल कंपनी फेस्िटव सीजन पर ऑफर पेश कर रही है। जिसके चलते अब ग्राहको डेटा वापसी सहित कई ऑफर दिए जाएंगे। जिसमें अब ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6.00 बजे तक जो भी डेटा (इंटरनेट) उपयोग करेंगे, उसका 50 प्रतिशत हिस्सा सुबह उनके खाते में खुद ही आ जाएगा। एयरटेल ने यह योजना 2जी, 3जी या 4जी सभी सेवाओं पर लागू की है। है। उनका कहना है कि कंपनी ने स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपने नेटवर्क की अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रही है। जिसके चलते यह कदम उठाया है। इस ऑफर का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को 121 पर एक एसएमएस भेजना होगा।

विंक मोबाइल एप्लीकेशन

इतना ही नहीं उनका कहना है कि कंपनी को पूरा भरोसा है कि ग्राहकों को उसकी यह स्कीम पसंद जरूर आएगी। कस्टमर्स 55555 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं या फिर माई एयरटेल ऐप पर लॉग इन कर इस ऑफर का लाभ पा सकते है। एक बार रजिस्टर्ड हो जाने के बाद कस्टमर्स को यह सुविधा खुद ब खुद मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने विंक मोबाइल एप्लीकेशन की भी घोषणा की है। इसके जरिये कस्टमर्स असीमित गाने और पांच सिनेमा हर महीने मुफ्त डानउलोड कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ‘डेटा कैश बैक ऑफर’ सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk