बांगलादेश टेलिकम्युनिकेशन रेग्युलेटरी कमिशन ने 25 मेगाहर्ट्ज 3जी एयरवेव्स 525 मिलियन डॉलर में चार टेलीकॉम ऑपरेटर्स ग्रामीणफोन्स, रोबी एक्जिआटा, एयरटेल बंगलादेश और बांगलालिंक डिजिटल कम्युनिकेशन को बेचे.

कंट्री के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर ग्रामीणफोन ने हासिल किए 210 मिलियन(यूएसडी) डॉलर्स में 10 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम और बाकि का 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम 105 मिलियन डॉलर में बची हुई कंपनीज ने बांटे गए.

बांगलादेश में 5 मेगाहर्ट्ज के साथ 3जी लाइसेंस मिलने से एयरटेल काफी खुश है. कंपनी का कहना है कि साउथ एशिया रीजन में वो एक्सपीरियंस्ड 3जी ऑपरेटर हैं और वो यूनीक लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और 3जी सर्विसिस के थ्रू बांगलादेश में अपने कस्टमर्स को बेहतरीन वॉइस और डाटा एक्सपीरियंस देकर उन्हें इनरिच करने में भी माहिर हैं.

एयरटेल बांगलादेश भारती एटरटेल की पूरी तरह से ओन की हुई सब्सिडरी है.

3जी टेकनोलॉजी की हेल्प से लोग हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस के साथ-साथ अपने हैंडसेट पर वीडियो टेलीफोनी भी एक्सपीरियंस कर सकेंगे.