फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले 4जी फोन पर बचेंगे 1500 रुपए

शानदार फोन बहुत कम कीमत पर लॉंच किए हैं। एयरटेल ने फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले itel के A40 4G और itel A41 4जी वोल्ट स्मार्टफोन बेहतरीन ऑफर के साथ बाजार में उतारे हैं। एयरटेल बेहतरीन फीचर वाले इन दोनों फोन पर 1500 रुपए का कैशबैक दे रही है। यानि कि इन दोनों फोन्स की कीमत आपकी जेब में पूरी तरह से फिट हो जाएगी। itel के A40 4G और itel A41 4जी वोल्ट स्मार्टफोन का मार्केट प्राइस 4,599 रुपये और 4,699 रुपए है, लेकिन एयरटेल के बंडल ऑफर में इन फोन्स की कीमत हो जाएगी 3099 और 3199 रुपए। यूं तो itel के ये दोनो हाईटेक स्मार्टफोन साल 2017 में लॉन्च हुए थे और अब एयरटेल के इस ऑफर के साथ ये दोनों फोन फिंगरप्रिंट सेंसर वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन बन गए हैं।

 

ऐसा मौका और कहा? सिर्फ 3 हजार में मिल रहा फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला 4g स्मार्टफोन!

 

यह चार्जर चलेगा असली Wi-Fi पर! यानि पूरे घर के फोन दूर बैठकर ही हो जाएंगे चार्ज

 

कैशबैक और हर दिन 500 एमबी डेटा

एयरटेल ने itel के A40 4G और itel A41 4जी वोल्ट स्मार्टफोन अपने खास प्रमोशन और डेटा ऑफर के साथ उतारे हैं। फोन खरीदते समय कंज्यूमर को फोन की पूरी कीमत अदा करनी होगी। फोन के साथ यूजर को 169 रुपए मंथली का अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा पैक मिलेगा। इस डेटा पैक में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही हर दिन 500 एमबी डेटा मिलेगा। अब जरा कैशबैक की बात करते हैं। ग्राहक को इन फोन्स पर 1500 रुपए का कैशबैक दो बार में मिलेगा। कैशबैक की पहली किस्त 18 महीने पूरे होने पर और 1000 रुपए 36 महीने पूरे होने पर मिलेंगे। आपको बता दें कि पूरा कैशबैक लेने के लिए ग्राहक को 3 साल तक हर महीने कम से कम 169 रुपए का रिचार्ज करना होगा। वैसे खुशी की बात ये है मार्केट में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा पैक के मामले में ये सबसे सस्ता प्लान है।

ताली बजाते ही आपका मिसिंग फोन खुद बताएगा कि मैं यहां हूं! ये होगा कैसे जानिए बस 2 मिनट में

 

ऐसा मौका और कहा? सिर्फ 3 हजार में मिल रहा फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला 4g स्मार्टफोन!


अब हाथ नहीं, दिमाग के सिग्नल से चलेगी आपकी कार! इस कंपनी ने लॉन्च की चौंकाने वाली टेक्नोलॉजी

Technology News inextlive from Technology News Desk