एयरटेल सिम के साथ 4जी फोन
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल एयरटेल ब्रांड का स्मार्टफोन अक्टूबर-नवंबर तक लांच करने की योजना बना रही है। इसकी कीमत 4000 रुपये के आस-पास होगी। सूत्रों के अनुसार, एयरटेल अपने एडवांस स्टेज में है और यह डुअल मोड 4जी हैंडसेट को लांच करने के लिए वेंडर्स की तलाश में है। इसकी कीमत 4000 से 12000 रुपये तक के बीच होगी। कंपनी चीन के वेंडर्स से बात कर रही है और ताइवान के फॉक्सकॉन से भी बात कर चुकी है। फॉक्सकॉन ने अपना मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में स्थापित किया है। हालांकि अब तक इस बारे में एयरटेल की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है।

एयरटेल 4जी सर्विस शुरु कर चुका
सूत्रों की मानें तो ये हैंडसेट ढेर सारी योजनाओं के साथ आएंगे लेकिन ये केवल एयरटेल नेटवर्क के साथ ही होंगे। एयरटेल ने पूरे देश में 4जी सर्विस शुरू किया है। करीब 3 वर्ष पहले इसने अपना पहला 4 जी सर्विस कोलकाता में शुरू किया। इसने नागपुर, औरंगाबाद, बेंगलुरू, पुणे, चंडीगढ़ और पटियाला में भी सर्विस की शुरुआत की। दिल्ली, हैदराबाद, विजाग, मदुरै, चेन्नई, कोयंबटूर और मुंबई में अपने मौजूदा एयरटेल कस्टमर्स के लिए इसने 4 जी ट्रायल शुरू कर दिया है।

 Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk