आजमगढ़ अवैध शराब कांड से सीएम नाराज, नौ सस्पेंड

- एसओ रौनापार, बीट दारोगा व बीट आरक्षी सस्पेंड

- आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर समेत छह सस्पेंड

LUCKNOW: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच लोगों की मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ सरकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री ने घटना के जिम्मेदार आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर और सिपाहियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर समेत छह कर्मचारी सस्पेंड कर दिए गये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी आजमगढ़ ने एसओ रौनापार नदीम अहमद, बीट दारोगा संतोष कुमार सिंह व बीट आरक्षी शशि कुमार को सस्पेंड कर दिया है। योगी सरकार में अवैध शराब पीने से बड़े पैमाने पर लोगों की मौत होने का यह पहला मामला है। राज्य सरकार ने इस घटना के बाद तत्काल एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए आबकारी विभाग एवं समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अभियान चलाकर अवैध शराब का कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। इसमें किसी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि आजमगढ़ में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। शनिवार से पूरे प्रदेश में अवैध शराब के कारोबारियों की धरपकड़ का एक हफ्ते का अभियान भी चलाया जाएगा।

इन्हें भी किया गया सस्पेंड

आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी अरविंद कुमार सिंह, आरक्षी शेष नाथ चौहान, महेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, मोती लाल यादव।