बॉलीवुड के जाने माने सितारे  शाहरुख़ ख़ान ऐसा पिछले कई सालों से कर रहे हैं और अब इस चलन को कई जाने माने सितारों ने भी अपना लिया है.

लेकिन आज भी बॉलीवुड में कई सारे सितारे हैं जिन्हें शादियों में नाचने से परहेज़ है. कुछ अभिनेता ये मानते हैं कि उनकी आमदनी विज्ञापनों और फ़िल्मों से इतनी हो जाती है कि उन्हें इस तरह का काम नहीं करना पड़ता वहीँ कई अभिनेत्रियां ऐसे काम को ठीक नहीं मानती और कहती हैं कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही उन्होंने सोच लिया था कि वो ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगी.

'मैं शादियों में नहीं नाचता'

मैं शादियों में नहीं नाचता - अजय देवगन

अभिनेता अजय देवगन भी किसी भी 'हाई-प्रोफ़ाइल' शादी में नाचने को अजीब मानते हैं. जहाँ अभिनेता  शाहरुख़ खान ने शादियों में नाचने को लेकर कहा कि 'शादी में डांस करके जो पैसे मुझे मिलता है वो उन फ़िल्मों की भरपाई कर देता है जिसे मैं नहीं करना चाहता. कई अभिनेताओं ने 70 फ़िल्में की हैं जिसमें से 30 फ़िल्में सिर्फ़ पैसों के लिए की गई होती हैं.'

वहीं  अजय देवगन शादी में नाचने को लेकर कहते हैं, ''मुझे लगता है कि मेरा काम कैमरे के सामने रहना है और मैं वही कर रहा हूँ. बहुत से लोग शादियों में डांस करते हैं पर मैं नहीं करता.''

अजय देवगन फ़िल्मों और कुछ गिने चुने विज्ञापनों के अलावा कहीं नहीं दिखते. फ़िल्म अवार्ड्स में भी वो बिल्कुल नही आते. जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो वे बेझिझक बोले ''मुझे हर साल सारे फ़िल्म अवार्ड्स के लिए निमंत्रण मिलता है पर मैं नहीं जाता. मुझे ऐसे अवार्ड्स पर भरोसा ही नहीं है.''

'काजोल के लिए कर रहा हूँ स्क्रिप्ट पर काम'

मैं शादियों में नहीं नाचता - अजय देवगन

अजय देवगन की बतौर निर्देशक एक ही फ़िल्म आई थी 'यू मी और हम'. इस फ़िल्म में वो अपनी पत्नी  काजोल के साथ दिखे थे. तो क्या वो एक बार फिर से बनेंगे निर्देशक और दिखेंगे अपनी बीवी काजोल के साथ?

अजय ने इस पर कहा '' देखिये जहाँ तक निर्देशन का सवाल है मैं अभी एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूँ और इससे ज़्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा. रहा सवाल काजोल के साथ दोबारा दिखने का तो मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. हम काजोल के लिए एक दूसरी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और क्योंकि उन्हें एक अच्छी फ़िल्म में काम करना है इसीलिए हम इस स्क्रिप्ट पर ज़यादा ध्यान दे रहे हैं.''

International News inextlive from World News Desk