30 साल के हुए रहाणे

कानपुर। टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अपना 30वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। 6 जून 1988 को महाराष्ट्र में जन्में रहाणे को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। पहले घरेलू क्रिकेट फिर अंतरराष्ट्रीय मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के चलते रहाणे टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके हैं। 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान रहाणे ही संभालेंगे। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे को टेस्ट कप्तान बनाया गया है। सीमित ओवरों की बात हो या टेस्ट क्रिकेट की, रहाणे ने कई मुकाम हासिल किए हैं।

घरेलू क्रिकेट के एक सीजन में बनाए 1000 रन

मुंबई की तरफ से 2007 में फर्स्ट-क्लॉस डेब्यू करने वाले अजिंक्य रहाणे का बल्लेबाजी औसत 53.29 है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के अनुसार, प्रथम श्रेणी में उनके नाम 110 मैचों में 8794 रन दर्ज हैं, इसमें 29 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। 265 उनका हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है। रहाणे के नाम एक रणजी सेशन में एक हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। मुंबई ने जब अपना 38वां टाइटल जीता था तब रहाणे के बल्ले से 1089 रन निकले थे।

2011 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

अजिंक्य रहाणे ने 2011 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। उन्हें टेस्ट और वनडे से पहले टी-20 खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलने के ठीक एक महीने बाद उन्हें वनडे टीम में शामिल कर लिया गया। वनडे डेब्यू भी उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध ही किया। हालांकि रहाणे को टेस्ट टीम में आने में दो साल लग गए। 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर थी, तब दिल्ली में खेले गए एक टेस्ट में रहाणे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। पहले मैच में वह कुछ कमाल नहीं कर सके और दोनों पारियों को मिलाकर 8 रन ही बना सके।

भारत को 28 साल बाद दिलाई जीत

टेस्ट डेब्यू में फेल होने के बावजूद रहाणे ने भारत के लिए वो कर दिखाया जो 28 साल तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 2014 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। तब रहाणे को टेस्ट खेले सिर्फ एक साल हुआ था मगर सेलेक्टर्स ने उनके ऊपर भरोसा जताया और टीम में रख लिया। पांच मैचों की इस सीरीज में पहला मैच मेहमान भारत के नाम रहा। दूसरा मैच लंदन के लॉडर्स में खेला गया। यह वही मैदान था जहां भारत पिछले 28 सालों में कोई मैच नहीं जीत पाया। मगर उस दिन इतिहास रचने जा रहा था, भारत की तरफ से रहाणे को छोड़ कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया। रहाणे के दम पर भारत ने यह मैच 95 रन से जीतकर पिछले 28 सालों का सूखा खत्म कर दिया। इस जीत का पूरा श्रेय रहाणे को मिला।

ऐसा है अंतरराष्ट्रीय करियर

रहाणे के नाम 44 टेस्ट मैचों में 2883 रन दर्ज हैं, जिसमें 9 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 90 मैचों में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए। इस दौरान 3 शतक और 24 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले। टी-20 इंटरनेशनल में उनका अनुभव थोड़ा कम है, फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट में उनके नाम 20 मैचों में 375 रन दर्ज हैं, जिसमें सिर्फ एक हॉफसेंचुरी शामिल है। हालांकि आईपीएल करियर उनका काफी शानदार है। 176 मैचों में रहाणे के नाम 4537 रन दर्ज हैं, इसमें एक शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।

कोहली से ज्यादा इंट्रेस्टिंग है भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान रहाणे की लव स्टोरी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk