इससे पहले एक टेस्ट के दौरान विकेट कीपर को छोड़कर सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल के नाम था।

ग्रेग चैपल ने 1974 में पर्थ में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट में सात कैच लपके थे।

श्रीलंका के ख़िलाफ़ गॉल में चल रहे टेस्ट में रहाणे ने श्रीलंका की पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पाँच कैच लपके।

विकेट कीपरों में एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ़्रीका के एबी डी विलियर्स के नाम है।

दोनों ने एक टेस्ट में 11 कैच लपके थे। रसेल ने ये कारनामा 1995 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ किया था, जबकि डी विलियर्स ने 2013 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 11 कैच लपके थे।

टेस्ट में रहाणे के नाम कैच का विश्व रिकॉर्ड

एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच (विकेट कीपर के अलावा)
खिलाड़ी कैच विरुद्ध शहर
अजिंक्य रहाणे (भारत) 8श्रीलंका गॉल
ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया) 7इंग्लैंड पर्थ
यजुर्वेंद्र सिंह (भारत) 7इंग्लैंड बैंगलुरू
हसन तिलकरत्ने (श्रीलंका) 7न्यूज़ीलैंड कोलंबो
स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग (न्यूज़ीलैंड) 7ज़िम्बाब्वे हरारे

 

International News inextlive from World News Desk