14 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली

वॉलर ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली. रजा ने 60 रन की पारी खेली और इस दौरान 118 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके जड़े. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी हुई. वॉलर का यह सात टेस्ट में तीसरा अर्धशतक है. बुधवार को खेल खत्म होने के समय एल्टन चिंगुबरा 40 और शिंगजी मसाकाद्जा दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

पाकिस्तान की टीम 249 रन पर सिमट गई

इससे पहले पाकिस्तान की टीम 249 रन पर सिमट गई थी. पाकिस्तान की टीम सुबह नौ विकेट पर 249 रन से आगे खेलने उतरी, लेकिन अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाई. तेंदाई चतारा ने अजमल को बोल्ड करके पाकिस्तान की पारी का अंत किया. अजमल ने 49 रन बनाए. जिंबाब्वे को बढ़त दिलाने में चिगुंबरा की भूमिका अहम रही, जिन्होंने निचले क्रम में रिचमंड मुतुमबामी (13) के साथ 23 और फिर प्रास्पर उत्सेया (16) के साथ 43 रन की साझेदारी की. पाकिस्तान की ओर से सईद अजमल ने 77 रन देकर चार, जबकि जुनैद खान ने 61 रन देकर दो विकेट चटकाए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk