पीएम ने रक्षा मंत्री से की बात

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिन में कई बार रक्षा मंत्री एके एंटनी से बात की. एंटनी के बयान पर बुधवार को हुए हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई न चल पाने के बीच दोपहर को प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक विपक्ष की मांग पर सीधे तौर पर एंटनी अपने बयान पर माफी भले न मांगे, लेकिन इससे आम लोगों के बीच गए संदेश को सुधारने का प्रयास जरूर संभव है. एंटनी ने राज्यसभा में दी सफाई में भूल-सुधार का गलियारा खोलकर इस ओर इशारा भी किया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और दिल्ली वापस लौटने पर वह अपनी रिपोर्ट देंगे. इसके बाद यदि कुछ नए तथ्य सामने आते हैं तो वह संसद के आगे स्थिति रखेंगे. उत्तरी कमान का दौरा करने के बाद लौट रहे सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह गुरुवार को प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं.

बांग्लादेश सीमा समझौते में छाया रहा पाक हमला

बांग्लादेश के साथ सीमा समझौते को लेकर विपक्ष को भरोसे में लेने के लिए बुलाई गई बैठक में भी पाकिस्तानी हमले का मुद्दा छाया रहा. बैठक में भाजपा नेताओं ने पांच भारतीय जवानों की मौत पर सरकार की ओर से संसद में दिए बयान को लेकर तीखा विरोध दर्ज कराया. सरकार की ओर से इस बात के संकेत दिए गए कि रक्षा मंत्री संसद और देश की भावना के मद्देनजर अपने पिछले बयान में संशोधन कर सकते हैं. कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने भी साफगोई से माना कि सरकार से ‘एरर आफ जजमेंट’ यानी घटना के आकलन में गलती हुई है.

एंटनी की कूटनीति की चौतरफा आलोचना

एके एंटनी का बयान प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की नजरों से गुजर कर तैयार हुआ था. कोशिश यह थी कि पाकिस्तान की निर्वाचित सरकार यानी नवाज शरीफ के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सितंबर में अमेरिका में प्रस्तावित वार्ता पर कोई असर न पड़े. एंटनी के इस कूटनीतिक भाषण की चौतरफा हुई तीखी प्रतिक्रिया से कांग्रेस खुद भी बेहद असहज और नाराज है. पार्टी मान रही है कि पांच सैनिकों की शहादत के बाद रक्षा मंत्री का बयान राष्ट्रीय भावनाओं के सर्वथा विरुद्ध था. कांग्रेस के कई सांसद और मंत्री नाराज हैं. उनका मानना है कि सीमा पार से हुई इस नापाक हरकत के बावजूद जिस तरह सरकार पाकिस्तान से बातचीत के लिए आमादा दिख रही है, उस पर तीखी प्रतिक्रिया होगी. कांग्रेस प्रवक्ता पीसी चाको ने भी साफ कहा कि घटना के पीछे पाकिस्तानी सेना थी, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.

घटना एक बयान अनेक

हमले को पाकिस्तानी सेना के साथ करीब 20 हथियारबंद आतंकियों ने अंजाम दिया.

-रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति, 6अगस्त

हमले को पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने करीब 20 हथियार बंद आतंकियों ने अंजाम दिया.

-रक्षा मंत्री एके एंटनी, 6अगस्त

मेरे पास जो जानकारी थी वह मैंने संसद में दी. सेनाध्यक्ष मौके पर गए हैं. उन्हें लौटने दें. अगर और कोई जानकारी मिलती है तो मैं उससे अवगत कराऊंगा.

-रक्षा मंत्री एके एंटनी, 7अगस्त

यह पूरी तरह निराधार और शरारतपूर्ण है कि एंटनी की ओर से दिए गए बयान को पीएमओ ने बदलवाया था.

-प्रवक्ता प्रधानमंत्री कार्यालय, 7 अगस्त

National News inextlive from India News Desk