अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद देश की ज्वलंत समस्याओं पर मंथन करेंगे साधु संन्यासी

परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि ने सभी अखाड़ों को भेजा पत्र, हर महीने दो बैठक करने की अपील

ALLAHABAD: जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले से देशभर में आक्रोश है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने ऐसी घटनाओं को जड़ से समाप्त करने के लिए साधु संन्यासियों को भी राष्ट्र के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन करने की अपील की है। परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि ने देश के सभी 13 अखाड़ों के श्रीमहंतों को पत्र लिखकर अपने-अपने मुख्यालयों में बैठक करने को कहा है। ताकि बैठकों से निकलने वाले निष्कर्षो से प्रधानमंत्री को अवगत कराया जा सके।

महीने में दो बैठक करने का सुझाव

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने अखाड़ों से महीने में कम से कम दो बार बैठक बुलाने को कहा है। बैठक के केन्द्र में सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर उत्पन्न हो रही समस्याओं का निस्तारण कराना होगा। सभी अखाड़े बैठक करके प्रस्ताव पारित करेंगे। जिसे महीने के महीने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा जाएगा।

देशभर के अखाड़े

-श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी, इलाहाबाद

-श्री पंच अटल अखाड़ा, वाराणसी

-श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी, इलाहाबाद

-श्री आनंद अखाड़ा पंचायती, नासिक

-श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा, वाराणसी

-श्री पंच दशनाम पंचाग्नि अखाड़ा, जूनागढ़

-श्री दिगम्बर अनि अखाड़ा, सबरकांठा

-श्री निर्वाणी अनि अखाड़ा, अयोध्या

-श्री निर्मोही अनि अखाड़ा, मथुरा

-श्री पंचायती बड़ा उदासीन, इलाहाबाद

-श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन, हरिद्वार

-श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा, हरिद्वार

-श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, वाराणसी

अब समय आ गया है कि केन्द्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करें। ऐसे समय में साधु संन्यासियों की भूमिका राष्ट्रहित में बढ़ गई है। इसीलिए सभी अखाड़ों को पत्र लिखकर महीने में दो बार बैठक करने की अपील की गई है।

नरेन्द्र गिरि,

अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद