-अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की बैठक में मिली जानकारी

JAMSHEDPUR: रविवार को जुबिली पार्क में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की बैठक हुई। अध्यक्षता राजकुमार केशरी ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महासभा के पूर्वोत्तर भारत विभाग के मंत्री धर्म चंद्र पोद्दार शामिल हुए। जिन्हें सहासभा की ओर से तेलंगाना में संपन्न सहासभा की बैठक में हिस्सा लेकर लौटने पर सम्मानित किया गया। धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि यह वर्ष हिन्दू महासभा के स्थापना का शताब्दी वर्ष है। इसके तहत अगले एक वर्ष तक पूरे भारत में अखंड भारत निर्माण संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। दिसंबर में चित्रकूट से लेकर उज्जैन तक यह यात्रा निकलेगी। इसके तहत बारह ज्योर्तिलिंगों को भी इस यात्रा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अंगरेजों ने वर्ष क्87म् से लेकर क्9ब्7 के बीच पूरे भारत को आठ भागों में खंडित करने का काम किया जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तिब्बत, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश एवं नेपाल अखंड भारत से निकल गया। उन्होंने अखंड भारत निर्माण यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य सभी पड़ोसी देशों को एक होने के लिए प्रेरित करना बताया। मौके पर डॉ श्रीकांत सिंह, टीके महंती, मदन मोहन साहू, राजू छाबड़ा, दीपक दास, उमेश प्रसाद केशरी, शंभू कुमार, पूजा देवी समेत महासभा के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

जरूरतमंदों के बीच बांटे गए सामान

कपाली स्थित तमील-ए-दीन स्कूल में रविवार को बच्चों के बीच जरूरी पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हेम लता सेवा समिति की ओर से किया गया था। स्कूल की संस्थापिका मजहबी हसन खान व आवाम मोहमद सलमान खान की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बच्चों को साफ-सफाई के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धुनर्धर त्रिपाठी ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल बेहतर काम कर रहा है। इस मौके पर हेमलता, मीना प्रसाद, अब्दुल जावेद, मो शब्बीर, तबरेज आलम, अभिनव कुमार सिंह आदि तमाम लोग मौजूद थे।