PRAYAGRAJ: एनसीआर झांसी ने रिजवी एजुकेशनल ग्रुप को 18 रन से हराकर अखिल भारतीय शाकिब रिजवी एवं आबिस रिजवी कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। डॉ। एएच रिजवी कालेज करारी मैदान पर गुरुवार को खराब मौसम के कारण देरी से शुरू हुए पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए एनसीआर झांसी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बनाए। जवाब में रिजवी टीम 107 रन ही बना सकी।

जूनियर बालक वर्ग के खिलाड़ी पुरस्कृत

मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में गुरुवार को क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से जूनियर बालक वर्ग की हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्टेडियम ब्वायज ए, एपेक्स क्लब ए नैनी, केवी आईटीआई, एपेक्स क्लब बी, स्टेडियम ब्वायज बी, पीएस क्लब को मिलकर कुल 6 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट शशि प्रकाश निरीक्षक पुलिस विभाग को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बुके देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद ने किया।

टेक्निकल आफिशल्स नियुक्त

नार्दन फुटबाल अकादमी झूंसी प्रयागराज के फुटबाल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष एवं सहायक प्रशिक्षक वंदना यादव को स्कूल स्पो‌र्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन राष्ट्रीय अंडर 15 फुटबाल प्रतियोगिता के लिए टेक्निकल आफिसियल नियुक्त किया गया। प्रतियोगिता 16 से 21 फरवरी तक शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में यूपी के साथ ही कुल 20 राज्यों की टीमें जोर आजमाइश करेंगी।

दिव्यांग छात्र को ट्राई साइकिल

कुम्भ प्रयागराज में पांच परिषदीय स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान सेक्टर 19 में स्थित स्कूल में पढ़ रहे मनीष नाम का छात्र दिव्यांग है। बांदा का रहने वाला मनीष का परिवार बेहद गरीब है। मनीष की समस्या को देखते हुए विद्यालय में तैनात शिक्षिक ममता मिश्रा ने विनय मिश्रा व विपिन उपाध्याय की मदद से गुरुवार को छात्र के लिए ट्राइ साइकिल उपलब्ध करायी। जिससे उसे सहुलियत हो सके।