- भाजपा पर राजनैतिक बेईमानी करने का लगाया आरोप lucknow@inext.co.in LUCKNOW : पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद विद्युत दरों में वृद्धि भाजपा सरकार की राजनैतिक बेईमानी और अनैतिक आचरण को दर्शाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत दरों में की गयी बेतहाशा वृद्धि से भाजपा सरकार की किसानों के प्रति नफरत का पता चलता है। उन्होंने विद्युत दरों में हुई वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सपा सरकार में बुनियादी ढांचा विकसित कर 8500 मेगावाट से 16500 मेगावाट विद्युत उत्पादन की व्यवस्था की गयी थी, उसे भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया है। ग्रामीण अनमीटर्ड बिजली उपभोक्ताओं की जो बिजली दरें तय हुयी हैं, उन्हें तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो स्पष्ट है कि गांव की जनता को ठगा गया है। दोहरा चरित्र रहा है अखिलेश ने कहा कि भाजपा का हमेशा से दोहरा चरित्र रहा है। इनके कथनी-करनी में भारी विरोधाभास है। हालिया निकाय चुनाव में मतदान के पूर्व बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा ने मतदान के तत्काल बाद वादाखिलाफी करके जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि सपा किसानों के साथ है और उनके ऊपर भाजपा सरकार के अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा बदले की संकीर्ण राजनीति करती है इसलिये वह गरीबों और किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। दरअसल भाजपा सरकार को बिजली विभाग को घाटे से उबारने के लिये विभागीय भ्रष्टाचार, विद्युत चोरी, लाईन-लास कम करने आदि का विकल्प ढूंढ़ना चाहिये ना कि गरीबों और किसानों की आर्थिक रूप से बर्बाद करने और महंगाई से उनकी कमर तोड़ने का काम करना चाहिए।