VARANASI: बनारस में कांग्रेस कैंडीडेट अजय राय पर इलेक्शन कमीशन ने इसलिए एफआईआर दर्ज करा दिया कि वे पंजा निशान लगाकर बूथ में इंट्री कर गए थे। लेकिन मुगलसराय में खुद इलेक्शन कमीशन के अधीन एक कर्मचारी ने समाजवादी पार्टी द्वारा बांटे गए लैपटॉप से ऑपरेटिंग की। उस लैपटॉप पर सीएम अखिलेश यादव व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के फोटो भी लगे थे। लेकिन इस मामले को किसी ने संज्ञान में लिया ही नहीं।

बूथ में समाजवादी लैपटॉप

मुगलसराय के लक्ष्मी पब्लिक स्कूल में वोटर्स सहित तमाम हरकतों को कैद करने के लिए एक कर्मचारी बूथ संख्या 7फ् में सीसीटीवी कैमरे की ऑपरेटिंग समाजवाद की लैपटॉप से कर रहा था। जैसे ही इसकी भनक ऑफिसर्स को लगी तो आनन-फानन में उक्त लैपटॉप को गायब कर दिया गया।