ऐसी है जानकारी
इसको लेकर सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि कई मौकों पर उन्होंने कहा कि यूपी की नदियां समाजवादी हैं। ये नदियां किसी तरह का भेदभाव नहीं करती। इसी तरह 'समाजवादी सुगंध' सपा सरकार की एक कोशिश है। सीएम ने कहा कि ये पार्टी के लोगों और जनता को एक साथ जोड़ेगा। साथ ही समाजवाद का संदेश भी बड़े स्तर पर फैलाएगा।

अखिलेश कहते हैं
मौके पर अखिलेश कहते हैं कि विरोधी कह सकते हैं कि उन्होंने तो एम्बुलेंस सर्विस को भी समाजवादी एम्बुलेंस सेवा नाम दे दिया था और सुगंध को भी समाजवादी कह रहे हैं, लेकिन उन्होंने तो नदियों को भी समाजवादी कहा था क्योंकि वह प्यास बुझाने में कोई भेदभाव नहीं करतीं।

खुशबू हवा में मिलकर पहुंचती है सब तक
उन्होंने लैपटॉप बांटे, तो उन्हें भी समाजवादी कहा। ऐसा इसलिए क्योंकि वह गरीब-अमीर के बीच डिजिटल डिवाइड को खत्म करता है। खुशबू भी हवा में उड़ कर सभी तक पहुंचती है, इसलिए उन्होंने इसे समाजवादी सुगंध कहा है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव समाजवाद का नया चेहरा हैं। उनके पिता इंग्लिश और कंप्यूटर के खिलाफ थे, लेकिन अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से इंग्लिश में पढ़ कर आए हैं।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk